Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

म्यांमार के रखाइने राज्य के लिए भारत ने भेजी राहत सामग्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| म्यांमार के रखाइने राज्य के हालात को सामान्य बनाने के मकसद से भारत ने 3000 परिवारों के लिए पर्याप्त राहत सामग्री भेजी है। रखाइने में भड़की हिसा के कारण रोहिंग्या शरणार्थी वहां से भाग निकले थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया, भारत के लोगों की शुभकामनाओं के साथ। भारतीय वायुसेना का विमान आज म्यांमार के यंगून में उतर चुका है। जिसमें 3000 परिवारों के लिए रोजमर्रा की जरूरत के सामान जैसे चावल, तेल, नमक, चीनी, साबुन आदि हैं। इन सामानों को रखाइने राज्य में विस्थापित लोगों में वितरित किया जाएगा।

रखाइने में अगस्त के अंतिम सप्ताह में भड़की हिंसा के बाद छह लाख रोहिंग्या पड़ोसी देश बांग्लादेश भाग गए थे।

म्यांमार में रोहिंग्या समुदाय से नागरिकता छीन ली गई थी और वे बांग्लादेश में बौतर शराणार्थी के दर्जे के साथ रह रहे हैं।

मानवाधिकार निगरानीकर्ताओं ने म्यांमार सेना पर रोहिंग्या विद्रोहियों के सफाए की आड़ में अल्पसंख्यक लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था। विद्रोहियों ने 25 अगस्त को कई सरकारी चौकियों पर हमले किए थे।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली और म्यांमार की स्टेट काउंसलर कार्यालय के मंत्री क्यू टिंट स्वे ने गुरुवार को नेपेडा द्वारा शरणार्थियों को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

भारत ने कहा कि इस मुद्दे को मानवीय तरीके से संभाला जाना चाहिए, रखाइने में विकास गतिविधियों की शुरुआत की जानी चाहिए और शरणार्थियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए स्थितियां तैयार की जानी चाहिए।

सितंबर में म्यांमार के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ बैठक में मुद्दे को लेकर भारत की चिंताएं साझा की थी।

भारत ने रोहिंग्या शरणार्थी संकट को संभालने के लिए बांग्लादेश को भी राहत सामग्री भेजी है।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending