नेशनल
म्यांमार के रखाइने राज्य के लिए भारत ने भेजी राहत सामग्री
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| म्यांमार के रखाइने राज्य के हालात को सामान्य बनाने के मकसद से भारत ने 3000 परिवारों के लिए पर्याप्त राहत सामग्री भेजी है। रखाइने में भड़की हिसा के कारण रोहिंग्या शरणार्थी वहां से भाग निकले थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया, भारत के लोगों की शुभकामनाओं के साथ। भारतीय वायुसेना का विमान आज म्यांमार के यंगून में उतर चुका है। जिसमें 3000 परिवारों के लिए रोजमर्रा की जरूरत के सामान जैसे चावल, तेल, नमक, चीनी, साबुन आदि हैं। इन सामानों को रखाइने राज्य में विस्थापित लोगों में वितरित किया जाएगा।
रखाइने में अगस्त के अंतिम सप्ताह में भड़की हिंसा के बाद छह लाख रोहिंग्या पड़ोसी देश बांग्लादेश भाग गए थे।
म्यांमार में रोहिंग्या समुदाय से नागरिकता छीन ली गई थी और वे बांग्लादेश में बौतर शराणार्थी के दर्जे के साथ रह रहे हैं।
मानवाधिकार निगरानीकर्ताओं ने म्यांमार सेना पर रोहिंग्या विद्रोहियों के सफाए की आड़ में अल्पसंख्यक लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था। विद्रोहियों ने 25 अगस्त को कई सरकारी चौकियों पर हमले किए थे।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली और म्यांमार की स्टेट काउंसलर कार्यालय के मंत्री क्यू टिंट स्वे ने गुरुवार को नेपेडा द्वारा शरणार्थियों को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
भारत ने कहा कि इस मुद्दे को मानवीय तरीके से संभाला जाना चाहिए, रखाइने में विकास गतिविधियों की शुरुआत की जानी चाहिए और शरणार्थियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए स्थितियां तैयार की जानी चाहिए।
सितंबर में म्यांमार के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ बैठक में मुद्दे को लेकर भारत की चिंताएं साझा की थी।
भारत ने रोहिंग्या शरणार्थी संकट को संभालने के लिए बांग्लादेश को भी राहत सामग्री भेजी है।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल12 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल13 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल11 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया