नेशनल
गुजरात चुनाव : भाजपा की छठी सूची जारी, अधिकांश मौजूदा विधायकों को टिकट
गांधीनगर, 27 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 34 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। पार्टी ने ज्यादातर मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है। इसके अलावा कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी टिकट दिया गया है। इसमें सबसे उल्लेखनीय है कांग्रेस की बागी विधायक तेजश्रीबेन पटेल को वीरमगाम से टिकट दिया जाना। इस निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने कांग्रेस में रहने के दौरान जीत दर्ज की थी।
कांग्रेस को अभी वीरमगाम से अपना उम्मीदवार घोषित करना है।
कांग्रेस के बागी विधायक नरहरि अमीन, जिन्होंने भाजपा का दामन थामा था, को गांधीनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन, यहां से पार्टी ने मौजूदा विधायक शंभूजी ठाकोर को फिर से टिकट दिया है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस छोड़ चुके शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्रसिंह वाघेला ने भाजपा से गांधीनगर उत्तर से टिकट पाने की कोशिश की, लेकिन भाजपा ने उन्हें तरजीह नहीं दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जयनारायण व्यास, जो 2012 चुनावों में सिद्धपुर सीट से हार गए थे, उन्हें इसी सीट से एक बार फिर लड़ने का अवसर दिया गया है।
अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन भूपेंद्र पटेल को घटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है। इस निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल मौजूदा समय में विधायक है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आनंदी बेन की बेटी अनार पटेल को यह सीट उनकी जगह पर दी जा सकती है।
भगवा पार्टी ने अपने मौजूदा विधायकों जैसे रजनीभाई पटेल को बेचारजी, सुरेश पटेल को मणिनगर, रुशिकेश पटेल को विसनगर, अशोक पटेल को गांधीनगर उत्तर, किशोरसिंह चौहान को वेजलपुर, जगरूपसिंह राजपूत को बापूनगर, एच.एस.पटेल को अमरीवाडी, अरविंदभाई पटेल को साबरमती, जितूभाई सुखाडिया को सयाजीगंज व राकेश शाह को एलिसब्रिज से टिकट दिया है।
वघोडिया निर्वाचन क्षेत्र से तेज तर्रार नेता मधुभाई श्रीवास्तव को दोबारा टिकट दिया गया है। उन्होंने भाजपा को को खुले तौर पर चेतावनी दी थी कि वह उन्हें इस निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने से रोक कर दिखाए।
भरत बरोट को दरियापुर से मैदान में उतारा गया है। वह कांग्रेस के मौजूदा विधायक ग्यासुद्दीन शेख को चुनौती देंगे। कौशिक पटेल नारनपुरा से चुनाव लड़ेंगे। यह सीट भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह की वजह से खाली हुई है। प्रदीप कुमार अहमदाबाद के असवारा इलाके से चुनाव लड़ेंगे।
राज्य विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए सोमवार आखिरी दिन है।
नेशनल
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।
सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।
चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट
पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार