नेशनल
किसानों के मुद्दों को लेकर उड़ीसा में सड़क पर उतरीं बीजद, भाजपा व कांग्रेस
भुवनेश्वर, 27 नवंबर (आईएएनएस)| किसानों की समस्याओं को लेकर उड़ीसा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने सोमवार को रैलियां निकालीं व प्रदर्शन किए। भुवनेश्वर में राजभवन के पास प्रदर्शन कर रहे बीजद नेताओं का आरोप था कि केंद्र सरकार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं बढ़ा रही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने असामयिक बारिश के चलते फसल खराब होने से पीड़ित किसानों को प्रदेश सरकार की ओर से लागत सब्सिडी वितरण में विलंब को लेकर सचिवालय का घेराव किया।
उधर, कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र को भी निशाना बनाया। कांग्रेस ने दोनों सरकारों पर किसानों की दुर्दशा की उपेक्षा करने व उनकी व्यथा को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया।
बीजद प्रवक्ता अमर सतपथी नें कहा, हम धान का एमएसपी 2,930 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में इस मसले पर सहमति बनने के बाद एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का फैसला लिया गया। मगर, प्रधानमंत्री ने विधानसभाध्यक्ष की अगुवाई में सदन की सर्वदलीय कमेटी को मिलने का समय नहीं दिया।
सतपथी ने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल एस. सी. जमीर को पार्टी की ओर से एक ज्ञापन भी दिया गया है।
वहीं, भाजपा की ओर से निकाली गई रैली ने राज्य सचिवालय में प्रवेश करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार को पीड़ित किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए। साथ ही, धान पर बोनस की घोषणा करनी चाहिए। लेकिन, राज्य सरकार ऐसा नहीं कर रही है। असमय बारिश के शिकार किसानों को लागत अनुदान भी नहीं दिया गया है।
उधर, कांग्रेस ने भी किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस के किसान सेल के प्रमुख अमिय पटनायक ने कहा, हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है जिसमें धान का एमएसपी बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है।
उनका कहना था कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों ने किसानों को धोखा दिया है और कांग्रेस उनके हक के लिए संघर्ष करेगी।
प्रदेश सरकार को असामयिक बारिश के चलते फसल खराब होने की रिपोर्ट 30 जिलों से मिल चुकी है। विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि सोमवार को रिपोर्ट संकलित हो गई है और रिपोर्ट को अंतिम स्वरूप देने के बाद लागत सब्सिडी का वितरण किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट12 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश