Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईएसएल-4 : अपने घर में मुम्बई का सामना करेगा पुणे

Published

on

Loading

पुणे, 28 नवंबर (आईएएनएस)| एफसी पुणे सिटी और मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में पहली बार बुधवार को बालेवाडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आमने-सामने होंगे।

इन दोनों का मुकाबला ‘महाराष्ट्र डर्बी’ नाम से मशहूर है। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार मिली थी। मुंबई को पहले मैच में बेंगलुरू ने 2-0 से मात दी थी जबकि दिल्ली डायनामोज ने पुणे को उसके घर में 3-2 से हराया था। हालांकि पुणे ने वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में दो बार की विजेता एटीके को उसके घर में 4-1 से मात दी थी।

पुणे के कोच रैंको पोपोविक ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि उनकी टीम अपने घर में खेला गया पहला मैच जीत नहीं सकी, लेकिन मौजूदा विजेता एटीके के खिलाफ मिली जीत से काफी खुश हैं।

सर्बिया के पोपोविक ने कहा, हमारे लिए यह बेहद अहम है कि हमने अपने पहले तीन अंक हासिल कर लिए हैं और घर में खेलते हुए हम एक बार फिर इस तरह की कोशिश करेंगे। लेकिन यह इसलिए और जरूरी है क्योंकि क्लब का घर से बाहर रिकार्ड अच्छा नहीं है।

50 साल के पोपोविक ने लीग शुरू होने से पहले कहा था कि वह अपने खिलाड़ियों से कहेंगे की वह इस सीजन में रोमांचक फुटबाल खेलें। हालांकि पहले मैच में ऐसा नहीं हुआ, लेकिन एटीके के खिलाफ उसने अपने कोच की बात को सही साबित किया था।

उन्होंने कहा, प्री सीजन में पहले मैच को छोड़कर हमने हर मैच में गोल किए थे। यह सिर्फ ध्यान से खेलने की बात है। हम इसी तरह का प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हम ज्यादा गोल करने की कोशिश करेंगे, लेकिन फुटबाल में कुछ कहा नहीं जा सकता।

वहीं मुंबई सिटी एफसी के कोच एलेक्जेंडर गुइमारेस को पुणे सिटी के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत है। खासकर इमिलियानो अल्फारो और मार्सेलिन्हो से मुंबई को सतर्क रहना होगा। इन दोनों ने पिछले मैच में एटीके के खिलाफ जो खेल खेला था उसे देखने के बाद बाकी टीमों को इनसे बचना होगा। दोनों ने उस मैच में दो-दो गोल किए थे।

सीजन चार के लिए रिटेन किए गए एक मात्र कोच कोस्ट रिका निवासी गुइमारेस पुणे की आक्रमण पंक्ति से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को इसके लिए सतर्क भी कर लिया है।

उन्होंने कहा, उन्होंने जो गोल किए थे वो काफी आक्रामक तरीके से किए थे। जब एक टीम यह कर सकती है तो आपको इस बात को आश्वस्त करना होगा की आप गलती नहीं करें क्योंकि ऐसा होता है तो इसकी सजा मिलेगी।

लेकिन गुइमारेस कहते हैं कि उनकी टीम इस मैच में ‘अलग आत्मविश्वास’ के साथ उतरेगी।

उन्होंने कहा, घर में जीतना हमेशा से अच्छा होता है और यह जाहिर सी बात है कि इससे टीम को अलग आत्मविश्वास मिलेगा।

गुइमारेस अपनी टीम को सही संयोजन देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को माना कि बाकी के कोचों की तरह उनके सामने भी सही समीकरण ढूंढ़ने की चुनौती रहती है।

मुंबई को हाल ही में अपने घर में खेलने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि उसे अगला मैच केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उसके घर कोच्चि में खेलना है। वहीं पुणे को लगतार दो मैच घर में खेलने हैं। इन दो मैचों में हासिल किए गए अंक उसे शीर्ष स्थान पर उसकी दावेदारी को मजबूत करेंगे। वह अभी दूसरे स्थान पर हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

Published

on

Loading

जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।

कितने बजे होगा टॉस

हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

 

Continue Reading

Trending