Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस देश में ‘SEX’ करने के लिए दी जाती है सरकारी छुट्टी

Published

on

Loading

सेक्स’ एक ऐसा शब्द है जिसका जिक्र हमारे समाज पर खुलेआम खुलकर नहीं किया जा सकता। इस शब्द का जिक्र होते ही लोग भौचक्के हो जाते है और अक्सर अपनी आँखें नीची करके खड़े हो जाते है पर कहते है- सच को कभी ठुकराया नहीं जा सकता।

सेक्स’ हमारे जीवन की आवश्यकता और जरुरत दोनों ही है ऐसे में जरुरी है कि हम इससे जुड़ी हुई हर गंभीर बातों को एक समझदार इंसान की तरह समझे और जानें।

दरअसलएक देश में सेक्स को लेकर बहुत अजीब नियम है। आजतक आपको सिर्फ त्योहारों में या फिर आपकी तबियत ख़राब होने पर छुट्टी दी जाती होगी पर क्या आप ने कभी किसी को सेक्स करने के लिए छुट्टी लेते या देते देखा है नहीं न! पर ये सच है। दरअसल, एक देश है जहां के लोगों को सेक्स करने के लिए सरकारी छुट्टी दी जाती है।

डेनमार्क है वो एकमात्र देश-

नॉर्डिक कंट्रीज में डेनमार्क नाम का एक ऐसा देश हैजहां की सरकार अपने नागरिकों को सेक्स के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है। यहां तक की  लोगों से ये कहा जाता है कि ऑफिस से सेक्स करने के लिए छुट्टी लीजिये और देश की खातिर देश की आबादी बढ़ाने में अपना योगदान दीजिए। ताकि आपका यह देश बूढ़ा देश बनने से बच सके।

 इसके पीछे छिपा है खास मकसद-

डेनमार्क सरकार के इस फैसले के पीछे की वजह भी बड़े कमाल की है। दरअसल इस देश की आबादी लगातार घट रही है जिसे बढ़ाने के लिए सरकार ऐसे कदम उठा रही है। यही वजह है कि यहां की सरकार लोगों को ज्यादा से ज्यादा सेक्स करके बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

 घटती आबादी से देश चिंतित-

 दरअसलडेनमार्क में बच्चों के जन्म दर में लगातार कमी आ रही है। उल्लेखनीय है कि यहां की जन्म दर 1.7 तक पंहुच गई है। देश की घटती आबादी सरकार के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है। इसी चिंता को दूर करने के लिए सरकार को यह कदम उठाना पड़ा।

Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending