Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

Sarahah ऐप लाया शानदार फीचर, अनजान लोगों को कर सकेंगे रिप्लाई

Published

on

Loading

सराहा एप का नाम सुनते ही सभी का चेहरा चमक उठता है। चमके भी तो क्यों न। ये एप जब मार्केट में आया था तो इस एप ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया था।

कुछ अंजानो और कुछ अपनों के भी अनजान बनकर मैसेज भेजने की ये प्रक्रिया लोगों को खूब भा रही थी लेकिन कहीं न कहीं ये लोगों को बहुत परेशान भी कर रही थी। वजह थी अनजान मैसेज को पहचान न पाना और उन्हे उस मैसेज का जवाब न दे पाना।

Image result for saraha app

लेकिन अब सराहा एप ने लोगों के दिलों की बात सुन ली हैं और अपने एप में एक नए शानदार फीचर को जोड़ने की तैयारी में जुट गयी है।

सराहा ने ऐलान किया है कि अब सराहा पर भेजे गए मैसेज का रिप्लाई भी किया जा सकता है। हालांकि अभी रिप्लाई के तौर पर आप सिर्फ इमोजी ही भेज सकेंगे। इस ऐप के फाउंडर के मुताबिक यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही है। यानी अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स सराहा पर भेजे गए मैसेज को इमोजी के जरिए रिप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आने वाले कुछ समय में यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आएगा।

हाल ही में सराहा ऐप के लेआउट और डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कंपनी ने इसे सराहा एंड्रॉयड ऐप का फुल रीमेक बनाया है।

गौरतलब है कि सराहा ने एक साल में ही दुनिया भर में 240 मिलियन कस्टमर्स बटोरे हैं, जबकि कंपनी के दावे के मुताबिक एक साल से भी कम में सराहा पर 1 अरब से भी ज्यादा मैसेज किए गए हैं। जैनुलआबेदिन तौफिक के मुताबिक सराहा पर अभी काम किया जा रहा है और काफी काम बाकी है और इसपर समय समय में बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

Image result for saraha app

सराहा ने ऐलान किया है कि अब सराहा पर भेजे गए मैसेज का रिप्लाई भी किया जा सकता है। हालांकि अभी रिप्लाई के तौर पर आप सिर्फ इमोजी ही भेज सकेंगे। इस ऐप के फाउंडर के मुताबिक यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही है। यानी अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स सराहा पर भेजे गए मैसेज को इमोजी के जरिए रिप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आने वाले कुछ समय में यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आएगा।

हाल ही में सराहा ऐप के लेआउट और डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कंपनी ने इसे सराहा एंड्रॉयड ऐप का फुल रीमेक बनाया है।

गौरतलब है कि सराहा ने एक साल में ही दुनिया भर में 240 मिलियन कस्टमर्स बटोरे हैं, जबकि कंपनी के दावे के मुताबिक एक साल से भी कम में सराहा पर 1 अरब से भी ज्यादा मैसेज किए गए हैं। जैनुलआबेदिन तौफिक के मुताबिक सराहा पर अभी काम किया जा रहा है और काफी काम बाकी है और इसपर समय समय में बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending