Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट में अब होंगे जोनल स्तर के मुकाबले

Published

on

Loading

जयपुर, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट महोत्सव में तहसील और जिला स्तर पर खेले गए मैचों से कुल 51 टीमें जोनल स्तर पर प्रवेश कर चुकी हैं।

इस टूर्नामेंट के जोनल स्तर के मुकाबले 17 दिसम्बर को खेले जाएंगे। हर जिले की विजेता टीम को ट्रॉफी और 14,000 रुपये की धनराशि से नवाजा गया।

इस अवसर पर वंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पटनी ने कहा, क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, यह धर्म का दर्जा प्राप्त कर चुका है। इसमें राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से आई टीमों ने हमारी उम्मीद से परे रुचि दिखाई। इस टूर्नामेंट में हम विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए खिलाड़ियों की क्षमता को देखने का मौका मिला।

इस साल इस प्रतियोगिता में लड़कियों की 60 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें तहसील स्तर के मैचों में खिलाड़ियों ने 11 शतक, 79 अर्धशतक और सात हैट्रिक लगाईं।

इसके अलावा, जिला स्तर के मैचों में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। प्रधान क्लब से मुस्तकिम बारेजा ने केवल 28 गेंदों पर 101 रन बनाए। अहमदाबाद में घरेलू महिलाओं ने संघर्ष किया और साथ-7 जिला स्तर के फाइनल में जगह बनाई।

सूर्य क्रिकेट क्लब से कमलेश मीना ने जिला स्तर के मैचों में हैट्रिक लगाई। इस मैच में दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। लोगों ने जोर-शोर से तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बनाया।

टूर्नामेंट के अगले स्तर में 54 टीमों आठ जोनल वर्ग में प्रतिस्पर्धाएं करेंगी। इसका फाइनल मुकाबला 24 दिसम्बर को उदयपुर में खेला जाएगा।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending