नेशनल
केरल ने केंद्र से मांगे 1843 करोड़ रुपये
तिरुवनंतपुरम, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने चक्रवाती तूफान ओखी से राज्य में हुई क्षति की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से 1,843 करोड़ रुपये मांगे हैं।
विजयन ने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता के बाद मीडिया से कहा, यह खराब आपदाओं में से एक था, जिससे राज्य में क्षति हुई। केंद्र सभी पहलुओं में बहुत मददगार रहा है।
विजयन ने कहा, आज(बुधवार) की बैठक में हमने तय किया कि हम तूफान से हुई क्षति के लिए केंद्र से 1,843 करोड़ रुपये मांगेंगे।
विजयन ने हालांकि तूफान में मारे गए व लापता लोगों के बारे में स्पष्ट आंकड़े नहीं बताए।
विजयन ने कहा, अबतक शवों को बरामद किया जा रहा है। मछुआरे दो तरह की नौकाओं का इस्तेमाल करते हैं, एक छोटी नौका होती है और एक बड़ी नौका होती है, जो मछली पकड़ने के कई हप्ते बाद वापस आते हैं।
उन्होंने कहा, जो अबतक लापता हैं, वे छोटी नौकाओं पर पर मछली पकड़ने गए थे। कई मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि कुछ शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
विजयन ने कहा, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मुझसे कहा है और हम तलाशी अभियान को जारी रखने पर सहमत हुए हैं।
कोझिकोड व कोच्चि में, शवों को तलाश रहे तटरक्षक व समुद्री प्रवर्तन एजेंसियों ने बुधवार को पांच और शव बरामद किए, जिससे इस आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।
विजयन ने लोगों से राज्य सरकार द्वारा पीड़ित मछुआरा परिवार के लिए बनाए गए पुनर्वास विशेष निधि में योगदान करने की अपील की है।
केरल मंत्रिमंडल ने इस कोष में अपने एक माह की तनख्वाह देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, यह निर्णय लिया गया है कि मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि और स्थायी रूप से दिव्यांग हो गए लोगों को पांच लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों को 20,000 रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, मृतकों के परिवार को दिए गए 20 लाख रुपये में से, पांच लाख मृतक के माता-पिता, मृतक मछुआरों की अविवाहित बहनों को पांच लाख रुपये दिए जाने चाहिए।
विजयन ने कहा, सभी पीड़ितों को काउंसिलिंग मुहैया कराई जाएगी। प्रभावित परिवारों के बच्चों की शिक्षा जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सहायता राशि को किसी भी अवस्था में विलंब से नहीं दिया जाएगा। ‘जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी सहायता राशि दी जाएगी।’
चक्रवाती तूफान ओखी केरल व तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में 30 नवंबर को आया था।
नेशनल
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एयरपोर्ट पर बैग चेक होने के मामले में अब चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिकिया दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि एजेंसियां SOP का पालन कर रही हैं और उसी के तहत उद्धव के हेलिकॉप्टर की चेकिंग की जा रही है।
चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए समान नियम लागू हैं। इसलिए तलाशी की गई। चुनाव आयोग ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और आदर्श आचार संहिता के तहत की जाती है।
बता दें कि एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा अपना बैग चेक करने पर उद्धव भड़क गए हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब सोमवार को यवतमाल पहुंचे, तो उनके बैग की रूटीन चेकिंग की गई। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका बैग तो चेक किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के बैग क्यों नहीं चेक होते?
उद्धव ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग मेरा बैग तो चेक करो लेकि जब पीएम मोदी और दूसरे नेता तो उनका बैग चेक करने बजाय अपनी ‘पूंछ’ नहीं झुका लेना। जो भी जांच करनी है, बिना किसी दबाव के करनी चाहिए। उद्धव ने कहा कि जांच करने का तरीका सभी के लिए एक समान होना चाहिए, चाहे वह कोई भी नेता हो। उद्धव ने यह भी कहा कि वह इस वीडियो को जारी करेंगे और लोगों को बताएंगे कि जांच किस तरह होनी चाहिए।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका