Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोशिश करते तो मेरा रिकार्ड तोड़ सकते थे बोल्ट : पावेल

Published

on

Loading

कोलकाता, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| लंबी कूद के दिग्गज खिलाड़ी माइक पावेल ने जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को ट्रैक एंड फील्ड एथलीट कार्ल लुइस और जेसी ओवेंस के साथ रखा है और कहा है कि बोल्ट अगर कोशिश करते तो वह उनका रिकार्ड तोड़ सकते थे।

पावेल ने 1991 विश्व चैम्पियनशिप में टोक्यो में 8.95 मीटर की छलांग लगाई थी। उनसे जब सर्वकालिक महान एथलीट के लिए कार्ल लुइस और उसेन बोल्ट के बीच चुनने को कहा गया तो पावेल ने कहा, मेरा मानना है कि बोल्ट। मुझे लगता है कि वह लंबी कूद में अगर कोशिश करते तो नौ मीटर तक जा सकते थे।

उन्होंने लेकिन कार्ल को चुना और कहा, लेकिन मैं कार्ल को चुनूंगा। शायद जेसी ओवेंस भी हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने भी एक दोपहर में चार विश्व रिकार्ड तोड़े थे। जब आप तीन महान एथलीट की बात करते हो तो यह तीनों सबसे ऊपर आते हैं।

पावेल से जब पूछा गया कि अब जब बोल्ट ने संन्यास ले लिया है तो खेल का क्या होगा? इस पर पावेल ने कहा, बोल्ट जब तक थे तब तक उनका एकतरफा दबदबा था इसी कारण लोग कहते हैं कि अब जब बोल्ट चले गए हैं तो खेल का क्या होगा, लेकिन उन्होंने यही बात कार्ल लुइस के बारे में कही थीं, इसके बाद माइकल जॉनसन के बारे में भी और अब उसेन बोल्ट के बारे में कह रहे हैं। इसलिए कोई न कोई बोल्ट का स्थान लेने आएगा।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच

Published

on

Loading

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।

SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।

 

Continue Reading

Trending