Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

प्रधान ने धामरा-अंगुल गैस पाइपलाइन की आधारशिला रखी

Published

on

Loading

भुवनेश्वर, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रविवार को ओडिशा में नई धामरा-अंगुल गैस पाइपलाइन व भुवनेश्वर-कटक-पारादीप प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की आधारशिला रखी।

यह आधारशिला जाजपुर जिले के हरिपुर में रखी गई।

प्रधान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की तरफ से ओडिशा के तटवर्ती जिलों के लोगों को यह 600 किमी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना नए साल का तोहफा है।

उन्होंने कहा कि धामरा में एलएनजी टर्मिनल के लिए आधारशिला के लिए पहले से ही 6,000 करोड़ दे दिए गए हैं। गैस का आयात ऑस्ट्रेलिया व कतर जैसे देशों से किया जाएगा और इसकी आपूर्ति उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद को 2,500 किमी लंबी पाइप लाइन के जरिए की जाएगी।

इसमें से 600 किमी की पाइपलाइन का निर्माण ओडिशा में किया जाएगा, जिससे 13 जिलों को कवर किया जाएगा। इसमें भद्रक, जाजपुर, धेंकनाल, अंगुल, सुंदरगढ़, संभलपुर, झारसुगुडा, देबगढ़, जगतसिंहपुर, कटक, खोरधा, पुरी व केंद्रापाड़ा शामिल हैं और इससे प्रमुख औद्योगिक समूहों खुर्धा, झारसुगुडा, राउरकेला, संभलपुर, भुवनेश्वर, कटक, अंगुल, धेंकनाल, कलिंगनगर, जाजपुर व पारादीप को जोड़ा जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending