बिजनेस
ईएसएएफ एसएफबी की दिल्ली में पहली शाखा लांच
नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| केरल का ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में अपनी पहली शाखा का संचालन शुरू करने जा रही है।
बैंक ने सोमवार को कहा कि ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के पास अगले वर्ष मार्च तक कुल 145 बैंकिंग शाखाएं हो जाएगी।
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. पॉल थॉमस ने कहा, इस वर्ष मार्च के महीने से अपने परिचालन की शुरूआत करने के बाद से दिल्ली के करोल बाग इलाके में ईएसएएफ द्वारा खोला गया यह 63वीं शाखा है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत के 10 राज्यों में ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के 371 बैंकिंग शाखाएं हैं, जिनमें 62 नए रिटेल बैंकिंग शाखाएं शामिल हैं। आने वाले महीनों में, बैंक उन राज्यों में अधिक शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है जहां हमने पहले से ही अपनी उपस्थिति दर्ज की है, साथ ही जल्द से जल्द हम पूर्वोत्तर भारत में भी अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार करेंगे।
थॉमस ने कहा, हम स्वयं को एक ऐसे ब्रांड के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं जिसकी उपस्थिति पूरे भारत में हो, और इसलिए हमने सभी मेट्रो शहरों में अपनी शाखाएं खोलने का निर्णय लिया है। हम कलकत्ता के बाद चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद और मुंबई जैसे अन्य महानगरों के साथ-साथ दिल्ली में तीन अन्य स्थानों – पश्चिम विहार, रोहिणी और लाजपत नगर में नए शाखाएं खोलने की योजना बना रहे हैं।
बैंक ने अपने परिचालन के आठ महीनों के भीतर 1450 करोड़ रुपये की जमाराशि का आंकड़ा पार कर लिया है। चालू वित्त-वर्ष के अंत तक जमाराशि के 2500 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। चालू वित्त-वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का संचयी व्यवसाय 6,000 करोड़ रुपये का था।
बैंक एटीएम, डेबिट कार्ड, सेफ डिपॉजिट लॉकर्स, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, आरटीजीएस, एनईएफटी, सीटीएस जैसी कई आधुनिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है। बैंक को भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के तहत, भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (बीबीपीओयू) के रूप में आरबीआई की सैद्धांतिक रूप से अनुमति प्राप्त हुई। बैंक की 370 से अधिक शाखाएं देश के लगभग 10 जिलों में मौजूद हैं।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम