खेल-कूद
विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहली जीत की तलाश
मेलबर्न| पाकिस्तान को पहले मैच में हराकर आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने अभियान का धमाकेदार आगाज करने वाली भारतीय टीम पूल-बी के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका से मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमएसजी) पर भिड़ेगी। विश्व कप इतिहास में मौजूदा चैम्पियन भारत तीन बार (1992, 1999 और 2011) दक्षिण अफ्रीका से भिड़ा है लेकिन तीनों ही मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस बार उसकी कोशिश इस सिलसिले को खत्म करने की होगी।
पाकिस्तान,मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमएसजी) , विश्व कप इतिहास ,कप्तान अब्राहम डिविलियर्स
बहरहाल, दोनों टीमों ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। ऐसे में उनकी कोशिश जीत के इस क्रम को जारी रखने की होगी। भारत ने बीते रविवार पाकिस्तान को जबकि इसी दिन दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया।
दक्षिण अफ्रीका से पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स से लेकर सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन की कॉक सहित डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी आदि ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर सकते हैं। डिविलियर्स और अमला तो बल्लेबाजी रैंकिंम में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
भारत के पास भी लंबी बल्लेबाजी है लेकिन उसकी सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी है। अनुभवहीन भारतीय तेज गेंदबाज कैसे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर लगाम लगाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।
भारत के लिए अच्छी बात यह कि टीम के बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 107 रनों की पारी खेली थी। साथ ही सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी अच्छे फॉर्म का संकेत दिया है।
भारतीय बल्लेबाजों को हालांकि अफ्रीकी पेस आक्रमण के सामने बेहतर खेल दिखाने की चुनौती होगी। खासकर, डेल स्टेन भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
बहरहाल, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए एक बड़ी चुनौती अंतिम-11 खिलाड़ियों का चयन भी होगी। वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम को बरकरार रखेंगे या फिर अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को मौका देंगे, यह भी देखना दिलचस्प होगा।
बहरहाल, जो टीम भी इस मैच में जीत हासिल करती है उसका आत्मविश्वास जरूर ऊंचा होगा और इसका असर पूल-बी के आगामी मैचों सहित टूर्नामेंट पर भी होगा।
टीम (संभावित):
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, अक्षर पटेल, मोहम्मद समी, मोहित शर्मा, उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डे कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, वर्नोन फिलांडर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म7 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद9 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद15 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद12 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार