खेल-कूद
आईएसएल-4 : जीत की राह पर लौटना चाहेगी बेंगलुरू
बेंगलुरू, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| बेंगलुरू एफसी आज अपने घर में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में जमशेदपुर के खिलाफ श्री कांतिरावा स्टेडियम में मैदान पर उतरेगी। वह इस सीजन के अपने सातवें मुकाबले में जीत हासिल करते हुए बेंगलुरू की टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। इस टीम को चेन्नई के हाथों 1-2 से हार मिली थी और उससे पहले उसे एफसी गोवा ने हराया था। इन दो हारों ने उसे इस सीजन में बार तालिका में शीर्ष से हटा दिया था।
तालिका में अभी तीन टीमें 12-12 अंकों के साथ सबसे मजबूत स्थिति में हैं। एफसी गोवा बेहतर गोल अंतर के कारण सबसे ऊपर है जबकि बेंगलुरू दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर है। ऐसे में बेंगलुरू के पास एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचने का मौका है और इसी कारण कोच अल्बर्ट रोका ने जमशेदपुर के खिलाफ शानदार खेल दिखाने की अपील की है।
चेन्नई के हाथों मिली हार के बावजूद रोका ने कहा कि उनका अपनी टीम और खिलाड़ियों पर विश्वास अब भी कायम है। चेन्नई के खिलाफ छह बदलाव करने वाले रोका ने हालांकि इस मैच में भी बदलाव के संकेत दिए।
दूसरी ओर, बेंगलुरू की तरह पहली बार आईएसएल मे खेल रही जमशेदपुर एफसी के खाते में पांच मैचों से छह अंक हैं। यह टीम तालिका में छठे स्थान पर है। इस टीम के पास इस लीग का सबसे मजबूत डिफेंस है। यही कारण है कि इस टीम ने अब तक सिर्फ एक गोल खाया है लेकिन इस टीम ने दूसरी टीमों के खिलाफ सिर्फ एक गोल ही किया है। ऐसे में कोच स्टीव कोपेल मानते हैं कि उनकी टीम सही दिशा में है।
जमशेदपुर को अपने अंतिम मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों हार मिली थी और यह इस लीग में अब तक उनकी पहली हार है।
जमशेदपुर की टीम बेंगलुरू के खिलाफ जीत हासिल करते हुए तीन अंक हासिल करना चाहेगी और अगर ऐसा हुआ तो यह टीम शीर्ष-5 में पहुंच जाएगी। अगले मैच को लेकर कोच का अप्रोच क्या होगा? इस संबंध में कोपेल ने कहा बेंगलुरू को हराना कठिन है लेकिन वह चेन्नई द्वारा बेंगलुरू को हराए जाने से उत्साहित हैं।
खेल-कूद
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।
माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री
उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
-
नेशनल22 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल21 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
प्रादेशिक3 days ago
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी