Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शिक्षा को महत्व देने वाले देश करते हैं प्रगति : राज्यपाल

Published

on

Loading

पटना, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यहां मंगलवार को कहा कि जो समाज और देश, शिक्षा को सर्वाधिक महत्व देते हैं, वे तेजी से प्रगति करते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी देश आतंकी गतिविधियों, सैनिक पराजय या रॉकेटों के बल-बूते नष्ट नहीं किया जा सकता, बल्कि वह संकटग्रस्त तभी होता है, जब वहां की शिक्षा व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाए। पटना के नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि तालीम से बढ़कर दूसरी कोई ताकत नहीं। शिक्षा मनुष्य को नैतिक मूल्यों और आदर्शो के प्रति आस्थावान बनाती है।

बिहार में महिला सशक्तीकरण के प्रयासों को सार्थक बताते हुए उन्होंने कहा कि आज 29 स्वर्णपदक प्राप्तकर्ताओं में छात्राओं की संख्या 20 होना यह साबित करता है कि छात्राएं अपनी प्रतिभा का समुचित उपयोग कर रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि छात्रों को भी पढ़ाई में मन लगाकर कम-से-कम बराबरी पर जरूर आना चाहिए।

राज्यपाल ने पिछले दिनों राजभवन में संपन्न कुलपतियों की बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालय को अपने सभी भवनों में छात्राओं के ‘वाशरूम’ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। इनके बगैर नए महाविद्यालयों को प्रस्वीकृति नहीं दी जाएगी।

राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि राजभवन विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को लेकर कोई भी हस्तक्षेप की मंशा नहीं रखता और उनकी समस्याओं को लेकर भरपूर सहयोग का नजरिया रखता है।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विकास पर जोर देने की आवश्यकता बताई।

कर्यक्रम में दीक्षांत भाषण देते हुए मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दहेज-उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान को तेज करने में सहयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम में नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ आऱ के. सिन्हा ने विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दोनों राज्यपालों ने विद्यार्थियों के बीच स्वर्ण-पदकों एवं डिग्रियों का वितरण किया। कार्यक्रम में 98 वर्षीय राजकुमार वैश्य को भी स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की गई।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending