बिजनेस
विदेशी संकेतों से सोने, चांदी में आई तेजी, घरेलू मांग सुस्त
नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई जोरदार तेजी के बाद भारत में भी सोने व चांदी की चमक बढ़ गई है। गुरुवार को घेरलू वायदा एवं हाजिर बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार इजाफा देखा गया। दोहपर में दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में सोने के हाजिर भाव में 150 से 175 रुपये प्रति दस ग्राम की मजबूती दर्ज की गई तो चांदी में भी 300 से 400 रुपये की तेजी के साथ कारोबार चल रहा था। केडिया कमोडिटीज के विजय केडिया के मुताबिक डॉलर में आई गिरावट के चलते बुलियन में तेजी आई है। केडिया ने कहा, सोना को डॉलर में गिरावट का सपोर्ट मिल रहा है। विदेश बाजार में सोने व चांदी में आई तेजी का ही असर है कि घेरलू सर्राफा बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।
हालांकि बाजार के कुछ जानकारों के मुताबिक साल के अंत में आमतौर पर निवेशक अपने पोजीशन की रिसेट्टलिंग करते हैं। लिहाजा, तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है। इसके अलावा बुलियन को मध्यपूर्व में तनाव की स्थिति से भी सहारा मिला है।
कामट्रेड्ज रिसर्च, मुंबई के डायरेक्टर गणशेकर त्यागराजन भी मानते हैं कि घरेलू बाजार में सोने व चांदी में आयी तेजी विदेशी बाजार से ही प्रेरित है क्योंकि घरेलू मांग अभी सुस्त है। उन्होंने कहा, अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा पिछले दिनों ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद से विदेशी बाजार में सोने में लगातार तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में भी तेजी विदेशी संकेतों से प्रेरित है, क्योंकि घरेलू मांग अभी सुस्त है। शादी-ब्याह का सीजन 15 जनवरी से शुरू होगा उसके बाद ही थोड़ी बहुत तेजी आएगी। शेयर बाजार में पिछले दिनों जबरदस्त तेजी रही है, जिससे सोने में निवेश के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी कम रही है।
हालांकि केडिया ने बताया आज घेरलू बाजार में भी रुपये में कमजोरी से एमसीएक्स पर सोने व चांदी में तेजी देखी जा रही है। केडिया ने कहा, रुपये में आई गिरावट से बुलियन को सपोर्ट मिला है।
बाजार के जानकारों के मुताबिक चीन में नये साल के मौके पर सोने में खरीदारी लोग ठीक उसी प्रकार करते हैं जिस प्रकार हमारे यहां दीपावली पर सोने व चांदी की खरीदारी होती है। लिहाजा सोने व चांदी में इस साल के अंत में आई तेजी आगे भी बरकार रह सकती है। कहने का मतलब 2018 में भी सोने व चांदी में मजबूती कायम रहने की उम्मीद है।
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी में समाप्त होने वाले सौदे में दोपहर बाद 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 29,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले गुरुवार की सुबह 28,970 रुपये से मजबूत शुरुआत के साथ वायदे में 29,078 रुपये तक का उछाल आया।
एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा भी मजबूती के साथ 38,756 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला और 38,928 तक उछला। लेकिन बाद में चांदी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 38,8879 रुपये प्रतिकिलोग्रम पर कारोबार चल रहा था।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी वायदे में गुरुवार को भारतीय समयानुसार 13.17 बजे 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 1,295.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। सिंगापुर में सोने का हाजिर भाव 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 1,292.79 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कॉमेक्स पर चांदी के मार्च वायदे में 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 16.84 सेंट प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने (999) का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 175 रुपये की तेजी के साथ 30,300 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा था। वहीं, चांदी में 335 रुपये की उछाल के साथ 39,465 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था।
मुंबई के हाजिर बाजार में सोना(999) पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 145 रुपये की बढ़त के साथ 30,310 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा था। वहीं, चांदी में 310 रुपये की उछाल के साथ 39,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था।
अहमदाबाद में सोने (999) का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 150 रुपये की तेजी के साथ 30,255 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा था। वहीं, चांदी में 410 रुपये की उछाल के साथ 39,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था।
बिजनेस
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार