नेशनल
तेजस्वी की कविता पर जद (यू) ने कहा, ‘पिंजड़े के पंछी रे तेरा दर्द न जाने कोय’
पटना, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद चारा घोटाले के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद भले ही जेल में हैं, परंतु उन्हें लेकर बिहार की राजनीति में शुरू बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
राजद नेता तेजस्वी ने गुरुवार को एक कविता के माध्यम से जहां लालू प्रसाद को ‘शेर’ बताया, वहीं शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड) ने भजन ‘पिंजड़े के पंछी रे तेरा दर्द न जाने कोय’ सुनाकर पलटवार किया है।
जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो व्यक्ति जेल में बंद होगा, उसे तो दर्द होगा ही और वह इसे बयां भी करेगा।
उन्होंने कहा, आज लालूजी अपनी करनी के कारण जेल रूपी पिंजरे में बंद हैं, और फफक रहे हैं। उनकी हालत ‘पिंजड़े के पंछी रे तेरा दर्द न जाने कोय’ वाली हो गई है। न्यायपालिका तो अब सजा बताने वाली है।
उन्होंने कहा, तेजस्वी की यह पूरी कवायद ‘भ्रष्टाचार को शिष्टाचार’ बताने के लिए है। अगर लालू जैसे लोगों को ‘शेर’ बताने की कवायद है, तब तो ऐसे लोगों का राजनीति में भगवान ही मालिक है।
तेजस्वी ने गुरुवार को बिहार की धरती को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि बताते हुए कहा था कि फिर प्रकाश की जय होगी।
अपने काव्यात्मक ट्वीट में तेजस्वी ने अपने पिता की तुलना शेर से करते हुए लिखा, जयप्रकाश की भूमि पर, फिर प्रकाश की जय होगी, और अंधेरा हारेगा। सिर्फ बोलेगा नहीं, शेर अब दहाड़ेगा।
तेजस्वी ने ट्वीट में अपने प्रतिद्वंद्वियों को अगाह करते हुए लालू प्रसाद को गरीबों का साथी बताया। उन्होंने कहा कि बिहार के इस लाल को पिछड़ा समझने की भूल कोई न करे। सामाजिक न्याय की लड़ाई में लालू सबको पछाड़ देंगे।
नेशनल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
सांगली। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही हीं खड़गे ने पीएम मोदी के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना जहर से कर दी और कहा कि ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। इतना ही खड़गे ने BJP-RSS को भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खड़गे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जनसभा में खड़गे ने ऐसी बात कही।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई है तो वह BJP-RSS है। यह दोनों जहर की तरह हैं। जैसे सांप अगर किसे व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है। ऐसे में जहरीले सांप को मार देना चाहिए। वहीं, PM मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव है, यह देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं, मगर मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राजनीति संग्राम खड़ा हो गया है।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार