Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भोपाल में अतिथि शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जारी

Published

on

Loading

भोपाल, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनी पार्क में अतिथि शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का शुक्रवार को दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी है। आंदोलनकारी समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से अबतक बातचीत की कोई पहल नहीं की गई है। राज्य भर से तीनों वगरें के आंदोलनकारी प्रदेश सरकार के रवैए से बेहद खफा हैं। उनका आरोप है कि उनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम लिया जाता है, जिसके एवज में उन्हें मनरेगा के मजदूर से भी कम रोजनदारी मिलती है। यहां न तो छुट्टी का प्रावधान है और किसी दुख व खुशी के अवसर पर छुट्टी लेने पर मानदेय काट लिया जाता है।

मप्र अतिथि शिक्षक संगठन समिति के संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह और अध्यक्ष शंभू चरण दुबे ने कहा, बीते एक दशक से ज्यादा समय से अतिथि शिक्षकों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का सरकार सिर्फ शोषण कर रही है। आश्वासन दिए जाते हैं, मगर उन्हें पूरा नहीं किया जाता। इस बार आंदोलनकारी अपना हक पाकर ही भोपाल से लौटेंगे।

प्रदेश भर के हजारों अतिथि शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका शाहजहांनी पार्क में जमा हुए हैं। वे यहां गुरुवार से धरना दे रहे हैं। अतिथि शिक्षकों को 2,400 रुपये मासिक दिए जाते हैं, जबकि उनकी मांग है कि उन्हें संविदा शिक्षकों के समान वेतन दिया जाए। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने स्थाई आधार पर वेतन की मांग की है।

Continue Reading

नेशनल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए

Published

on

Loading

सांगली। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही हीं खड़गे ने पीएम मोदी के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना जहर से कर दी और कहा कि ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। इतना ही खड़गे ने BJP-RSS को भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खड़गे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जनसभा में खड़गे ने ऐसी बात कही।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई है तो वह BJP-RSS है। यह दोनों जहर की तरह हैं। जैसे सांप अगर किसे व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है। ऐसे में जहरीले सांप को मार देना चाहिए। वहीं, PM मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव है, यह देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं, मगर मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राजनीति संग्राम खड़ा हो गया है।

 

Continue Reading

Trending