नेशनल
उप्र : ट्रक-कार की टक्कर में परिवार के 6 लोग मरे
लखनऊ, 29 दिसंबर (आईपीएन/आईएएनएस)। कोहरे की चपेट में रही राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा गलत दिशा से आ रहे ट्रक से कार के टकराने के कारण हुआ। इस हादसे के थोड़ी देर आज एक और कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी के थाना शिवरतनगंज के ग्राम बहंगी निवासी विष्णु कनौजिया (35) दिल्ली में परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार रात वह परिवार के साथ छोटे भाई रिंकू कनौजिया की शादी तय करने के लिए कार से रायबरेली जाने के लिए निकले थे।
कार में विष्णु की पत्नी सुनीता (32), बेटी मुस्कान (9), बेटा ऋषभ, विष्णु के दो छोटे भाई रिंकू और रामराज उर्फ मोहन सवार थे। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे काकोरी थाना क्षेत्र के कटिंघरा स्थित नागेश्वर मंदिर के पास आगरा एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा से आए ट्रक ने विष्णु की कार को टक्कर मार दी।
इस हादसे में कार सवार विष्णु, रामराज और बेटी मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुनीता, ऋषभ और रिंकू घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। मगर वहां तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर बाद एक और कार आकर ट्रक से भिड़ गई। इसमें सवार वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, पत्नी भावना गुप्ता और चालक राकेश घायल हुए हैं। ये सभी वैष्णो देवी से लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
काकोरी थानाध्यक्ष यशकांत सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं ट्रक चालक जंगबहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेशनल
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली। देश की राजधानी में दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण खतरनाक हो गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल के चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
आतिशी सरकार ने जारी किया आदेश
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (चार पहिया वाहन) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक राजधानी दिल्ली में बीएस-III मानकों या उससे नीचे के दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (एमजीवी) प्रतिबंध रहेगा।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम