Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मुंबई पब हादसा: एक को बचाने के लिए दो भाइयों ने कुर्बान की अपनी जान, लोग बुलाते थे राम-लखन

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई के कमला मिल में लगी आग ने एक तरफ जहां प्रशासन की लापरवाही की पोल खोली, तो वहीँ दूसरी ओर कई परिवारों ने अपने घर की खुशियां भी खो दी। ऐसे में आज हम आपको उस ललानी परिवार की भावुक कहानी बता रहे हैं। जिन्होनें इस हादसे में अपने दो जवान बेटों को खो दिया।

छुट्टियां मनाने आए थे मुंबई- 

बता दें कि, ये दोनों ही बेटे दो सप्ताह अमेरिका से मुंबई शादी में शरीक होने आए थे, लेकिन पब की आग ने उन्हें मौत की आगोश में ले लिया। इन जवान बेटों के परिजनों ने बताया कि, 26 वर्षीय धैर्य लालवानी और 23 वर्षीय विश्व लालवानी अपनी आंटी के साथ 1 अबव रेस्त्रां में गए थे। परिवार के मुताबिक जब आग लगी, तो लालवानी बंधु 1अबव के दरवाजे के पास ही बैठे थे और आसानी से बाहर निकल सकते थे। लेकिन उन्होंने पाया कि आंटी साथ नहीं है।

Related image

इसके बाद एक भाई आग से घिरे बाथरूम की ओर गया, जहां पर आंटी कुछ लोगों के साथ आग से बचने की कोशिश कर रही थी। लेकिन काफी देर होने के बाद जब भाई नहीं लौटा तो दूसरा भाई भी भीतर गया। तीनों की सुबह लाश मिली। पोस्टमार्टम में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है।

राम-लखन बुलाते थे लोग- 

बता दें कि धैर्य अमेरिका में पांच साल से रह रहे थे और हाल में उन्होंने नौकरी छोड़ी थी। दोनों भाई मिशिगन में रहते थे। फेसबुक अकाउंट में दोनों ने परिवार और छुट्टियों की तमाम तस्वीरें साझा की है और दोस्त उन्हें राम-लखन की जोड़ी के रूप में जानते थे।

 In Mumbai Fire 2 US-Based Brothers On Holiday Went Back For Aunt All 3 Died

 

 

भारती बताती हैं, ‘जैसे ही आग लगी, सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और इसी भगदड़ में लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर भी रहे थे। मैं और मेरे पति भी रेस्टोरेंट की सीढ़ियों पर गिर गए और हमारे ऊपर कई और लोग गिर पड़े। ‘ पेशे से इंजीनियर धैर्य और हाल ही ग्रेजुएट हुए विश्वा अपनी आंटी और अंकल के साथ एक्जिट गेट तक पहुंच चुके थे, लेकिन तभी उन्हें पता चला कि बाकी रिश्तेदार पीछे छूट गए हैं, और वे उन्हें बचाने के लिए वापस चले गए।

हादसे में बची डॉक्टर का बयान-

हादसे में बची पेशे से डॉक्टर सुल्भा आरोड़ा ने जो ब्योरा दिया है, वह हृदय विदारक है। उन्होंने बताया, मैं अपने दोस्तों के साथ रात्रिभोज कर बिल दे कर बाहर निकल रही थी। तभी आग कोने में आग दिखाई दी और महज कुछ सेकेंड में पूरे रेस्तत्रां को अपनी चपेट में ले लिया। हमें प्रतिक्रिया करने का भी मौका नहीं मिला। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। हर कोई बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी आपाधापी में मैं गिरी और कई लोग मेरे ऊपर गिरे।

Image result for मुंबई पब हादसा

सख्त एक्शन लिया जाए- बाबुल सुप्रियो 

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, दो दिन पहले ही मेरी बेटी अपने दोस्तों के साथ कमला मिल के रेस्त्रां में गई थी। यह त्योहारों का सीजन है। इसलिए वहां भारी भीड़ होती है। उन्होंने कहा, इस तरह की घटनाओं की हमें भारी कीमत चुकानी पड़ती है।

 

 

 

 

 

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending