Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नए वर्ष में भाजपा व मोदी सरकार को सदबुद्धि दे कुदरत : मायावती

Published

on

Loading

लखनऊ, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नववर्ष 2018 के मौके पर समस्त देशवासियों व वीर सैनिकों एवं खासकर उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि कुदरत से यही प्रार्थना है कि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को सद्बुद्धि दे।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में मायावती ने कहा, 2016 के साथ-साथ 2017 भी जिस प्रकार से देश के साथ-साथ उप्र की 90 फीसदी से अधिक ईमानदार मेहनतकश आम जनता के लिए गहरे आर्थिक संकट व मुसीबतों के पहाड़ जैसा गुजरा है, उसके मद्देनजर कुदरत से यह विशेष प्रार्थना है कि सोमवार से शुरू होने वाला नया वर्ष 2018 सुकून व शांति तथा नई अच्छी उम्मीदों वाला साबित हो। इस नए वर्ष में भी लोगों के लिए रोजगार ही सबसे बड़ी और अहम जरूरत बनी रहेगी।

उन्होंने कहा, वैसे तो यह सर्वविदित है कि देश की आम जनता काफी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपना जीवन शांतिपूर्वक व्यतीत करना चाहती है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा व इनके सरकारी तंत्र की अधिकतर धन्नासेठ-समर्थक व गरीब, मजदूर व किसान-विरोधी गलत सोच, नीतियों तथा गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी का खामियाजा पूरे समाज व देश की आम जनता को किसी न किसी रूप में भुगतना पड़ता है, जिससे लोगों का जीवन अब काफी ज्यादा त्रस्त होता जा रहा है जो बड़ी चिंता की बात है।

मायावती ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की पूर्ण बहुमत की अहंकारी व निरंकुश सरकार होने का देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में नया वर्ष 2018 सवा सौ करोड़ जनता के लिए कितना संकट भरा व तनावपूर्ण गुजरेगा, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इन कारणों से कुदरत से यही प्रार्थना है कि वह खासकर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को इतनी सद्बुद्धि जरूर दे कि वे नए वर्ष-2018 में अपनी घोर जनविरोधी सोच व नीतियों को लागू करने से बचे।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन

Published

on

Loading

डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

 

Continue Reading

Trending