Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अफगान वायु सेना के हवाई हमले में 5 आईएस आतंकवादी मारे गए

Published

on

Loading

काबुल, 1 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्वी अफगानिस्तान के प्रांत नंगरहार में एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादी मारे गए। समाचार एंजेसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऑपरेशनल कोऑर्डिनेशन ग्रुप अफगानिस्तान (एमओडी-ओसीजीए) ने अपने बयान में कहा कि रविवार शाम को नंगरहार प्रांत के जिले दिह बाला में अफगान विशेष अभियान दल द्वारा शुरू किए गए हवाई हमले में आईएस के पांच आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए।

जैसा कि पूरे देश में युद्धग्रस्त लोग तालिबान के आतंकवादियों और आईएस आतंकवादियों के हमले का सामना कर रहे हैं, अफगान सुरक्षा बलों और नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान और हवाई हमले बढ़ा दिए हैं।

हालांकि, आईएस ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

Published

on

Loading

अमेरिका। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके आगामी प्रशासन में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका 27 साल की कैरोलिन लेविट निभाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को “स्मार्ट, सख्त और अत्यधिक कुशल संचारक” बताया और भरोसा जताया कि वह इस अहम जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी.

हाल ही में हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।

न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट, डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं और उनके 2024 के चुनाव अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और वह प्रशासन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी.

कैरोलिन ने जताया ट्रंप का आभार

ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ‘कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगी। कैरोलिन बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक बहुत ही प्रभावी वक्ता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।’ लेविट ने X पर एक पोस्ट में जवाब दिया: ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद, प्रेसिडेंट ट्रंप। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आइए अमेरिका को मिलकर फिर से महान बनाएं।’

Continue Reading

Trending