नेशनल
मप्र : देर रात तक चला जश्न, सुबह मंदिरों में उमड़ी भीड़
भोपाल, 1 जनवरी (आईएएनएस)| देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी नए साल के स्वागत में देर रात तक हर तरफ जश्न, नाच-गाने का दौर चलता रहा। वहीं, सोमवार की सुबह नए साल के पहले दिन पर मंदिरों में भीड़ उमड़ी। राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन आदि स्थानों पर देर शाम से शुरू हुआ गीत संगीत और जश्न का दौर देर रात तक चला। खास तौर पर विभिन्न स्थानों पर आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। होटलों में विशेष गीत-संगीत के साथ खाने के खास व्यंजन बनाए गए थे। इस आयोजन का सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।
वहीं सोमवार की सुबह से मंदिरों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे श्रद्घालुओं ने भस्मारती में हिस्सा लिया।
इसी तरह भोपाल के बिरला मंदिर, इंदौर के खजराना मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, मंदसौर के पशुपतिनाथ के मंदिर, ओरछा के राम राजा मंदिर, खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर, मैहर की शारदा देवी के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचे और देश व समाज में शांति और समृद्घि की कामना की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अंडमान-निकोबार की सेल्युलर जेल पहुंचकर उन शहीदों को श्रद्घासुमन अर्पित किए, जिन्होंने मां भारती को आजाद कराने के लिए न सिर्फ अपना जीवन समर्पित कर दिया, बल्कि ब्रिटिश शासन के जुल्म-अत्याचार भी सहन करते हुए ‘भारत माता की जय’ का घोष करते हुए फांसी पर चढ़ गए।
चौहान ने कहा कि राष्ट्र भक्ति के तीर्थ में आकर पता चलता है कि क्रांतिकारियों ने कितनी यातनाएं सहीं, कष्ट उठाए, जुल्म सहे। कैसे वीर थे वे सावरकरजी, भाई परमानन्द, उल्हास्कर दत्त और उनके साथी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर पर कफन बांधे उन वीरों की पूजा हमने नहीं की तो वीरता बांझ हो जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि, सेल्युलर जेल क्रांतिकारियों को प्रणाम करने हर वर्ष मध्यप्रदेश से नौजवान भेजे जाएंगे। भोपाल में वीर भारत का निर्माण कराया जाएगा, जहां सभी शहीद क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गाथाएं उकेरी जाएंगी, जो आज की पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाएगी।
वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने नव वर्ष के शुभकामना संदेश में विश्वास व्यक्त किया कि, नया वर्ष 2018 में एक ऐसे वातावरण का निर्माण होगा जिसमें प्रदेश भ्रष्टाचार से मुक्त होगा और लोगो को एक ऐसा शासन-प्रशासन मिलेगा जिसमें उनकी मुश्किलें कम होगी और उनका जीवन यापन बेहतर होगा।
सिंह ने आशा व्यक्त की 2018 में कुपोषण से हमारे प्रदेश के बच्चो को मुक्ति मिलेगी और हमारा प्रदेश शिशु एंव मृत्युदर में देश में नंबर वन नहीं होगा। कानून व्यवस्था बेहतर होगी और प्रदेश आपराधिक मामलों में विशेषकर महिलाओं पर होने वाले अपराधों में देश के सबसे निचले पायदान पर होगा। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ होगी हर गरीब को बेहतर इलाज मिलेगा ।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि, प्रदेश को विकसित बनाने में हर नागरिक प्रतिपक्ष अपनी बेहतर भूमिका का निर्वाह तो करेगा ही लेकिन सरकार भी अपने दायित्वों का निर्वहन भलिभांति पूरा करना सुनिश्चित करेगी।
नेशनल
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।
सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।
चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट
पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार