खेल-कूद
पीबीएल-3 : एक्सेलसन ने बेंगलुरू को मुम्बई पर जीत दिलाई
लखनऊ, 1 जनवरी (आईएएनएस)| मौजूदा विश्व चैम्पियन और विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के शानदार खेल की बदौलत बेंगलुरू ब्लास्टर्स टीम ने सोमवार को बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी स्टेडियम में खेले गए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में मुम्बई रॉकेट्स टीम को 4-0 से हरा दिया। एक्सेलसन ने अपनी टीम के लिए ट्रम्प मैच जीता। विक्टर ने अपनी टीम के ट्रम्प मैच में दूसरे वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया के सोन हो को 15-6, 15-13 से हराया। इस जीत के साथ बेंगलुरू ने तीन मुकाबलों के बाद 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब अगर वह बाकी के दो मैच हार भी जाती है तो भी उसकी जीत तय है।
भारतीय बैडमिंटन संघ और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के कई शीर्ष अधिकारी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे दर्शकों की भारी संख्या के बीच मैच का लुत्फ लिया। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने भी तीसरे सीजन में लखनऊ में जारी पहले मैच का लुत्फ लिया।
पहले गेम में एक समय दुनिया के दोनों शीर्ष खिलाड़ी 3-3 की बराबरी पर थे। जल्द ही विक्टर ने 6-3 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन सोन ने वापसी करते हुए स्कोर 5-7 कर लिया। इसके बाद हालांकि विक्टर ने एक अंक लेकर मध्यांतर तक 8-5 की बढ़त ले ली।
दूसरे गेम में विक्टर ने अपने अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया और लगातार पांच अंक हासिल करते हुए 12-5 की लीड ले ली। इसके बाद सोन ने एक अंक लिया लेकिन फिर विक्टर ने लगातार तीन अंक लेते हुए यह गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी विक्टर ने अपना शानदार फार्म जारी रखा। उन्होंने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद सोन ने एक अंक लिया लेकिन विक्टर ने जल्द ही स्कोर 5-1 कर दिया। सोन ने फिर एक अंक लिया लेकिन विक्टर ने फिर आगे निकलते हुए स्कोर 6-2 कर दिया। इसके बाद सोन ने फिर एक अंक लिया लेकिन विक्टन ने 8-3 के साथ हाफटाइम तक का स्कोर अपने नाम किया।
दूसरे गेम के दूसरे हाफ में सोन ने जबरदस्त वापसी की और लगातार पांच अंक हासिल करते हुए स्कोर 8-8 कर दिया और फिर एक और अंक लेकर वह 9-8 से आगे हो गए। इसके बाद विक्टर ने एक अंक लेते हुए 9-9 की बराबरी कर ली। वह 10-9 से आगे हो गए लेकिन सोन ने फिर वापसी करते हुए स्कोर 10-10 कर दिया।
अगला अंक विक्टर ने लिया और फिर उससे अगला अंक सोन ने लिया। स्कोर 11-11 हो चुका था। विक्टर ने इसके बाद एक अंक लेकर स्कोर 12-11 कर दिया। सोन भी मानने वाले नहीं थे। एक अंक लेकर उन्होंने स्कोर 12-12 कर दिया। विक्टर ने फिर दो अंक लिए और स्कोर 14-12 कर दिया लेकिन सोन ने एक अंक लेकर स्कोर 13-14 कर दिया। यहां विक्टर ने अपना अनुभव इस्तेमाल कर एक अंक बटोरा और रोमांचक जीत दर्ज की।
मैच के बाद विक्टर ने कहा कि वह यह कांटे का मुकाबला जीतकर खुश हैं। विक्टर के मुताबिक सोन को हराना बहुत कठिन था क्योंकि वह दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं। विक्टर ने कहा कि लीग के तीसरे सीजन में वह अपनी टीम की लगातार दूसरी जीत से काफी खुश हैं।
इस मुकाबले की शुरुआत मिश्रित युगल मैच से हुई। बेंगलुरू के लिए कोर्ट पर एन. सिक्की रेड्डी और किम सा रांग थे जबकि मुम्बई की ओर से अर्जुन एमआर तथा गेब्रिएला स्टोएवा थे।
रेड्डी और रांग ने तीन गेम तक चले मुकाबले में अर्जुन और स्टोएवा को हरा दिया। रेड्डी और रांग ने यह मैच 15-8, 10-15, 15-10 से जीतकर बेंगलुरू को दिन का पहला अंक दिलाया।
इसके बाद बेंगलुरू की क्रिस्टी गिल्मोर और मुम्बई की बेवेन झांग के बीच महिला एकल मैच खेला गया। गिल्मोर ने झांग को 15-14, 15-8 से हराते हुए बेंगलुरू को 2-0 की बढ़त दिला दी।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार