अन्तर्राष्ट्रीय
ट्रंप के ट्वीट के बाद पाक की उड़ी नींद, हाफिज को लेकर उठाना पड़ गया ये कदम
इस्लामाबाद | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के संदर्भ में पाकिस्तान का नागरिक व सैन्य नेतृत्व मंगलवार को एक आपात बैठक करेगा। ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने के मामले में ‘झूठा व धोखेबाज’ बताया है। इस बीच ट्रंप के ट्वीट के बाद आतंक के आका और मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नींद भी उड़ गई है। दरअसल पाकिस्तान की वित्तीय नियामक निकाय के हाफिज को लेकर बड़ा कदम उठाने की बात सामने आ रही है।
खबरों के मुताबिक पाक ने हाफिज को चंदा वसूलने पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि इस खबर की कोई पुष्टिï नहीं हो सकी है। पाक से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के इस बयान के बाद पाक की परेशानी बढ़ गई और वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के अग्रिम पंक्ति के संगठन जमात के साथ ही कुछ अन्य संगठनों पर भी रोक लगाई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की मीडिया शाखा ने कहा कि प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक करेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति के पाकिस्तान के खिलाफ कठोर बयान के संदर्भ में भविष्य में क्या कदम उठाए जाएं, इस बात को लेकर चर्चा करेंगे।
बैठक में विदेश मंत्री, आंतरिक मामलों के मंत्री, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुखों के अलावा वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारी शामिल होंगे।
ट्रंप ने सोमवार को पाकिस्तान पर उन आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने का आरोप लगाया, अमेरिकी जिनकी तलाश अफगानिस्तान में कर रहा है।
ट्रंप ने ट्वीट किया था, “अमेरिका मूर्खतापूर्वक पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से ज्यादा वित्तीय मदद दे चुका है और उन लोगों ने हमे झूठ और धोखे के सिवाय कुछ नहीं दिया।”
ट्वीट के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हम जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देंगे..हम दुनिया को तथ्यों और कल्पना के बीच की सच्चाई बताएंगे।”
ट्रंप का यह बयान अमेरिकी प्रशासन द्वारा इस बात पर विचार करने के बाद आया है कि पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर दिया जाए या नहीं क्योंकि उसका (अमेरिका) मनना है कि इस्लामाबाद आतंकवाद से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से काम नहीं कर रहा है।
अमेरिका का यह हालिया कदम पाकिस्तान द्वारा तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क के एक सदस्य तक अमेरिका की पहुंच को रोकने के बाद आया है, जो उसकी (पाकिस्तान की) हिरासत में है।
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हक्कानी का सदस्य उन अपहरणकर्ताओं में से एक था, जिन्होंने एक अमेरिकी व कनाडाई नागरिक को उसके तीन बच्चों के साथ पांच सालों तक बंधक बनाए रखा था।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार