Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू-कश्मीर में 1 मार्च को बनेगी पीडीपी-भाजपा सरकार!

Published

on

mufti-mohabbad-saeed, jammu-kashmir-government

Loading

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद एक मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, भाजपा के निर्मल सिंह उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। मंगलवार को पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान दोनों पार्टियों में न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर भी सहमति बन गई। बैठक के बाद शाह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बीच अलग-अलग मुद्दों पर बात हो रही थी लेकिन अब सीएमपी पर करीब-करीब सहमति बन गई है।

एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि मुफ्ती का राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में एक मार्च को शपथ लेना तय हो गया है। यदि सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुरूप रहा, तो मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में अगले छह साल के लिए पीडीपी-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार सत्ता संभालेगी। पीडीपी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह जम्मू विश्वविद्यालय के जोरावर सिंह मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले पीडीपी नेताओं में अब्दुल रहमान वीरी, नईम अख्तर, हसीब द्रबु, जुल्फीकार चौधरी, अब्दुल हक खान और अल्ताफ बुखारी के नाम शामिल हैं।

वहीं, भाजपा के बाली भगत, शाम चौधरी, कवींद्र गुप्ता, चौधरी लाल सिंह और अब्दुल गनी कोहली भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
सूत्र ने बताया कि मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सप्ताह के अंत में मुलाकात करेंगे और पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आग्रह करेंगे। उधर, भाजपा सूत्रों का कहना है कि पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं, जिन्होंने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर की 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी के पास 28 सीटें हैं, जबकि भाजपा के पास 25 सीटें हैं। राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए किसी भी पार्टी को 44 सीटों के साधारण बहुमत की आवश्यकता है। जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किए जाने की स्थिति में आठ जनवरी 2015 को यहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending