Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तत्तापानी में गर्म पानी के झरनों को पहले जैसी हालत में लाया जाएगा : ठाकुर

Published

on

Loading

शिमला, 14 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा कि सरकार मंडी जिले में सतलुज नदी के किनारे बसे तत्तापानी गांव में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और प्राकृतिक गर्म पानी के झरनों को फिर से बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की राजधानी से 52 किलोमीटर दूर स्थित तत्तापानी में गर्म झरनों और गर्म स्नान को बरकरार रखने का मुद्दा जल्द ही राष्ट्रीय थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) और सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड के सामने उठाया जाएगा।

बिलासपुर जिले में 800 मेगावाट की कोल्डम पनबिजली परियोजना के लिए एनटीपीसी द्वारा बांध के निर्माण के बाद 2015 में तत्तापानी गांव के गर्म पानी के झरने जलमग्न हो गए थे।

ठाकुर ने कहा कि माहुनाग, कामरुनाग, शिकारी देवी और रेवालसर जैसे धार्मिक स्थानों को केंद्र सरकार की सहायता से विकसित किया जाएगा ताकि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।

मुख्यमंत्री ने तत्तापानी में आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव घोषित किया।

इससे पहले उन्होंने एक स्वास्थ्य शिविर का उद्धघाटन किया जिसको शिमला के इंदिरा गांधी चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सकों ने लगाया था।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending