खेल-कूद
आस्ट्रेलियन ओपन में अत्यधिक गर्मी से परेशान स्टार खिलाड़ी
मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियन ओपन में शुक्रवार को अत्यधिक गर्मी ने स्टार खिलाड़ियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इस कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इसमें आस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन में तब्दीली की अटकलें भी खड़ी हो गई हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टेलीविजन के कमेंटेटरों का कहना है कि यह देखना काफी मुश्किल है।
फ्रांस की महिला खिलाड़ी एलिजे कोर्नेट अपने तीसरे दौर के मैच के दौरान गर्मी से थकान के कारण अचानक कोर्ट पर गिर गईं। वह जर्मनी की खिलाड़ी एलिसे मर्टेस के खिलाफ मैच खेल रही थीं।
कोर्ट पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और इसके बाद कोर्नेट ने अपना मैच खेलना शुरू किया। वह मर्टेस के खिलाफ तीसरे दौर का मैच 7-5, 6-4 से हार गईं।
आधिकारिक रूप से आस्ट्रेलियन ओपन के पास गर्म तापमान से संबंधित नीति है, जो 40 डिग्री सेल्सियस तापमान होने और नमी का स्तर 32.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर इस्तेमाल की जाती है।
इस मामले में खेलों को आउटर कोर्ट में खेलना बंद कर दिया जाता है और मैच छत से ढके कोर्ट में खेले जाते हैं।
मेलबर्न में शुक्रवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस कारण से कुछ खिलाड़ियों ने इससे होने वाली परेशानी के बारे में भी बताया।
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी और छह बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके नोवाक जोकोविक ने गुरुवार को कहा, हर चीज की सीमा होती है। फिट होने और सही होने की सहनशीलता भी होती है।
जोकोविक के अलावा वल्र्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने भी इस विषय पर चिंता जाहिर की और आयोजकों से कोर्टों को ढकने का आग्रह किया।
खेल-कूद
पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।
33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।
ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी