Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रेलवे बनाएगा यात्रियों का सफर आसान, उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम

Published

on

Loading

रेलवे में तो हम सभी सफर करते होंगे लेकिन अब हम और भी आसानी से अपना सफर तय कर सकेंगे | ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक जो सुविधा हमें एयरलाइन्स वाले देते थे अब वो सुविधा हमें भारतीय रेलवे से भी मिलेगी |

Image result for indian railwaysजी हाँ ,सही सुना आपने दरअसल अब आप जितना जल्दी टिकट बुक करेंगे उतना ही सस्ता आपको रेल टिकट मिलेगा | किराया समीक्षा समिति ने यह सुझाव भारतीय रेलवे को सौपा है, अगर रेलवे बोर्ड समिति के सुझावों को मान लेता है तो जल्द ही आप इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसमें सुझाव दिया गया है कि रेलवे में जितनी सीटे खाली रहेंगी उसी के हिसाब से किराया तय किया जायेगा |Image result for indian railways ticketसमिति ने इस आधार पर ग्राहकों को 20-50 फीसदी की छूट देने का सुझाव दिया है | अब यात्री इसका पूरा लाभ उठा सकेंगे |Image result for indian railways ticket

एक और सुझाव देते हुए समिति ने कहा कि, ‘चार्ट तैयार करने के बाद भी छूट दी जाये , इसके तहत छूट दो दिन से दो घंटे के स्लॉट पर दी जा सकती है और साथ में यह भी कहा है कि एयरलाइन्स और होटलो कि तरह डायनमिक मूल्य मॉडल अपनाना चाहिए’ |

Image result for indian railways ticket

समिति ने यह भी कहा कि एक किराये के बजाये रेलवे को त्योहारी सीजन के दौरान किराया बढ़ाना चाहिए जबकि और दिनों में किराया कम या नार्मल रहना चाहिए|

Image result for indian railways

खबरों के मुताबिक यह कहा गया है कि सुविधाजनक समयसारिणी और किसी विशेष मार्ग पर लोकप्रिय ट्रेनों का किराया बढ़ाया जा सकता है इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि जिस तरह से विमान में यात्रियों को आगे कि लाइन में सीटों के लिए अधिक किराया देना पड़ता है ठीक वैसे ही यात्रियों को उनकी मनपसंद सीट के लिए भी अधिक किराया देना चाहिए |

Image result for indian railway

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending