अन्तर्राष्ट्रीय
कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिरता में नई वार्ता मददगार होगी : मैक्रों
पेरिस, 20 जनवरी (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उम्मीद है कि नए दौर की वार्ता से कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिरता लाने में मदद मिलेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान के हवाले से बताया है कि मैक्रों ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ फोन वार्ता पर अंतर-कोरियाई वार्ता बहाल करने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे तनाव घटाने में मदद मिलेगी और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए विश्वास निर्माण होगा।
बयान के मुताबिक, मैक्रों ने प्योंगचेंग शीतकालीन ओलम्पिक में उत्तर कोरिया की भागीदारी को एक सकारात्मक कदम बताया है।
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बीते सप्ताह उच्चस्तरीय वार्ता भी हुई थी और इस सप्ताह शीतकालीन ओलम्पिक में उत्तर कोरिया की भागीदारी को लेकर कार्यकारी स्तर की बैठक हुई।
दोनों देशों के बीच कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव घटाने के लिए कदम उठाने पर सहमति बनी है।
अन्तर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
नई दिल्ली । उत्तर कोरिया के मंसूबे बेहद ही खतरनाक हैं. उसने टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए डिजाइन किए गए विस्फोटक ड्रोन का टेस्ट किया है. तानाशाह किम जोंग उन ने इन हथियारों के बड़े पैमाने पर निर्माण में तेजी लाने को कहा है. टेस्ट ऐसे समय में किया है जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास में लगे हुए हैं. इसमें एडवांस लड़ाकू जेट विमान और एक अमेरिकी विमानवाहक पोत का यूज किया जा रहा है.
ड्रोन ने लक्ष्यों पर किया सटीक प्रहार
केसीएनए ने बताया कि ड्रोन ने विभिन्न मार्गों से उड़ान भरी और लक्ष्यों पर सटीक प्रहार किया। इसके चित्रों में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को निशाना बनाया गया। किम ने हथियार विकसित करने की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और ‘‘जल्द से जल्द एक श्रृंखला उत्पादन प्रणाली बनाने और बड़े पैमाने पर उत्पादन करने’’ की आवश्यकता पर बल दिया। किम ने बताया कि कैसे ड्रोन आधुनिक युद्ध में महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। केसीएनए ने किम के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि कई सैन्य गतिविधियों के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है।
टैंकों के पुराने मॉडल को किया गया टारगेट
सामने आई तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को टारगेट किया गया. किम हथियार विकसित करने की प्रक्रिया से खुश नजर आए. केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि मिलिट्री एक्टिविटी के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है.
-
नेशनल7 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल6 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर