Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हिमाचल की पहाड़ियों में इस सप्ताह बर्फबारी, बारिश की संभावना

Published

on

Loading

शिमला, 21 जनवरी (आईएएनएस)| अगर आप हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए क्योंकि मौसम विभाग ने रविवार को अपने पूर्वानुमान में लंबे अर्से बाद 23 जनवरी को बर्फबारी होने की संभावना जताई है। वर्तमान में शुष्क मौसम के कारण राज्य में तापमान में थोड़ी वृद्धि देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, राज्य में 23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि नारकंडा, कल्पा, मनाली और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।

धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, उना, हमीरपुर और मंडी जैसे निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।

राज्य की राजधानी शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी होनी अभी बाकी है।

शिमला से करीब 250 किलोमीटर दूर खूबसूरत जगह मनाली में पिछले साल 11 दिसंबर को हल्की बर्फबारी हुई थी और इसके बाद से कोई बर्फबारी नहीं हुई।

लाहौल एवं स्पीति जिले में स्थित केलांग रविवार को सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।

शिमला में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है।

किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री, जबकि धर्मशाला में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मनाली में तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और डलहौजी में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

हजारों लोग छुट्टियां मनाने के लिए शुक्रवार को गणतंत्र दिवस से लंबे सप्ताहांत के लिए हिमाचल का रुख कर सकते हैं।

पर्यटकों, खासकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के लोगों के लिए बर्फबारी आकर्षण का मुख्य केंद्र होती है।

चंडीगढ़ के कॉर्पोरेट एक्जीक्यूटिव गगन गिल ने आईएएनएस को बताया, जैसा कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है, अगर बर्फबारी होती है तो हम निश्चित रूप से मनाली या आसपास की पहाड़ी इलाकों में ज्यादा दिन रुकेंगे।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending