Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बहन श्रद्धा से स्पर्धा नहीं : सिद्धांत

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता सिद्धांत कपूर ने कहा कि उनके और उनकी बहन श्रद्धा कपूर के बीच कोई स्पर्धा नहीं है और उन्हें अपनी बहन पर गर्व है। दोनों लोगों के फिल्म व्यवसाय से ही होने पर किसी होड़ की बात पूछने पर सिद्धांत ने मुम्बई से आईएएनएस को बताया, मेरे और बहन के बीच कोई होड़ नहीं है। मैं वास्तव में इसे प्रतिस्पर्धा की तरह नहीं देखता हूं। मुझे लगता है कि ऐसी सफलता पर प्रत्येक भाई को अपनी बहन पर गर्व होगा। मुझे हमेशा से अपनी बहन पर गर्व है।

भाई-बहन की यह जोड़ी ‘हसीना पारकर’ में दिखी थी, जिसका प्रसारण शनिवार को ‘एंड पिक्चर्स’ पर किया गया था। फिल्म में सिद्धांत ने अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और श्रद्धा ने उसकी बहन हसीना पारकर का किरदार निभाया था।

सिद्धांत ने श्रद्धा के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताया।

उन्होंने कहा, श्रद्धा के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा। काम करते समय बहुत मजा आया। हमने इस फिल्म के दौरान बहुत कुछ सीखा। यह एक शानदार अनुभव रहा। हमने बहुत गंभीर किरदार निभाया लेकिन वह समय अमूल्य था।

फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे को अपूर्व लखिया निर्देशित इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने से निराशा हुई है।

परिवार के सदस्य के साथ काम करने पर दबाव के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई दबाव महसूस नहीं हुआ बल्कि उन्हें तो मजा आया।

सिद्धांत ने 2013 में ‘शूटआउट एट वडाला’ फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया था और उसके बाद ‘अगली’ और ‘जज़्बा’ में भी वह दिखे थे।

आगामी फिल्मों के बारे में पूछने पर सिद्धांत ने कहा कि इस वर्ष उनकी दो फिल्में रिलीज होंगी। जे.पी. दत्ता की ‘पलटन’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अक्षय ओबरॉय, रवि किशन और राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका वाली ‘बोम्बेरिया’ भी इसी वर्ष रिलीज होगी।

Continue Reading

मनोरंजन

मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक की जिंदगी का जानें सबसे बड़ा दुख

Published

on

Loading

मुंबई। मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक का नाम जब भी सुनाई देता है तो बैकग्राउंड में उदासी भरे गाने खुद ही सुनाई देने लगते हैं। बी प्राक ने ‘मन भरेया’ और ‘किस्मत’ जैसे आइकोनिक गाने दिए हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। बी प्राक हमेशा राइटर जानी के लिए गाना गाते नजर आते हैं और दोनों की जोड़ी भी अटूट है। इतनी सफलता के बाद भी बी प्राक जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्हें अक्सर वृंदावन में कृष्ण की भक्ति में लीन देखा जाता है।

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ हुए पॉडकास्ट में बी प्राक ने खोला वो किस्सा जो शायद ही आज तक बी प्राक ने किसी इंटरव्यू में बताया हो। बी प्राक ने बताया कि कैसे आध्यात्म की ओर उनका झुकाव बढ़ा। साल 2021 का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके चाचा का निधन हो गया और उसी के कुछ महीनों बाद ही उनके पिता का भी निधन हो गया। इस सबसे वो जैसे-तैसे ही उबरे थे लेकिन उनकी लाइफ में सबसे बड़ी समस्या तब आई जब साल 2022 में उन्होंने अपने छोटे बेटे को जन्म के तीन दिन बाद ही खो दिया था। बी प्राक ने इस बारे में बात करते हुए अपना दिल खोलकर रख दिया। उन्होंने इस घटना के बाद अपनी पत्नी को किस तरह संभाला इसका भी इस इंटरव्यू में जिक्र किया है और बताया कि पत्नी को बेटे की मौत के बारे में बताना सबसे मुश्किल था।

बेटे के निधन से सिंगर हुए भावुक

उन्होंने बताया कि कैसे पहले उनके चाचा का निधन हुआ और इस घटना को एक महीना भी नहीं बीता था कि उनके पिता भी उन्हें छोड़कर चले गए। फिर साल 2022 में उनका दूसरा बेटा भगवान को प्यारा हो गया। इस दौरान उनके घर का जो माहौल हो गया था वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता। वो चाहते हैं कि ऐसा वक्त कभी किसी की जिंदगी में न आए। बी प्राक ने कहा कि जून में जब उनके बच्चे का निधन हुआ तो उसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह पलट गई। उन्हें समझ नहीं आता था कि वो अपनी पत्नी को कैसे समझाएं? डॉक्टर्स ने जब सिंगर को पूरा मामला बताया था तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया कि उन्हें क्या करना है।

बीवी ने नहीं देखी बच्चे की शक्ल

सिंगर तो बस पत्नी को तसल्ली देते रहे क्योंकि उन्हें पता था कि मीरा बच्चे की मौत का गम झेल नहीं पातीं। बी प्राक ने इमोशनल होते हुए बताया है कि अगर जिंदगी में उन्हें कुछ भारी लगा है तो वो अपने बच्चे की लाश। बी प्राक बोले कि उससे भारी चीज उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं उठाई। इसके बाद जब सिंगर हॉस्पिटल पहुंचे तो मीरा ने उन्हें देखकर बोला कि ‘दफना आया न? मुझे दिखा तो देते।’ सिंगर बोले उस पल हमने सब कुछ गंवा दिया था और मेरी पत्नी आज तक इस बात के लिए नाराज है कि उन्हें उस बच्चे की शक्ल नहीं दिखाई गई थी। लेकिन सिंगर अपनी पत्नी को नहीं खो सकते थे और अगर वो उस बच्चे को देख लेतीं तो वो नहीं बच पातीं।

Continue Reading

Trending