Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

फोटो गैलरी

इस मॉडल ने न्यूड होकर बाथटब में नहा रही फोटो को किया वायरल

Published

on

Loading

मुंबई। मॉडल, सिंगर और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर एक बार फिर अपनी कातिलाना अदाओं के चलते सुर्खियों में नजर आ रही है।

 

उन्होंने एक बार फिर अपनी अदाओं से आग लगा डाली है। दरअसल अभिनेत्री शिबानी दांडेकर की न्यूड होकर बाथटब में लेटीं फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। वैसे यह पहला मौका नहीं है कि जब शिबानी दांडेकर इस तरह की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुईं है। उनका ग्लैमरस लुक इससे पूर्व भी कई बार सामने आ चुका है।

My happy place… beach bum for life ? shot by the sweetest @najibhabib ☀️

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on


बता दें कि शिबानी दांडेकर कुछ दिन पूर्व ही एक कार्यक्रम में गई थी और वह यहां बला की खूबसूरत लग रही थी।

 

उन्होंने इस कार्यक्रम में ब्लैक कलर की ड्रैस पहन रखी थी और वह इसमें हाट लग रही थी। शिवानी जैसी ही इस इवेंट का हिस्सा बनी वैसी ही लोग उनको देखकर दंग रह गए। उन्होंने जो कपड़ा पहना था, वह काफी नेक लग रहा था और उनके प्राइवेट पाट्र्स दिखायी दे रहा था।

shibani dandekar hot के लिए इमेज परिणाम

सोशल मीडिया पर उनके चाहनों वालों की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर भी शिबानी दांडेकर सबसे ज्यादा एक्टिंव नजर आती है। इतना ही नहीं शिबानी अपने फैंस में काफी लोकप्रिय हैं और आए दिन अपनी हॉट तस्वीरों से अपने फैंस का दिलों में जगह बना डाली है।

shibani dandekar hot के लिए इमेज परिणाम
वह सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो शेयर कर सबकों अपना मुरिद बना डाला है।

संबंधित इमेज

हाल में ही उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबतक 2000 से भी ज्यादा फोटो-वीडियो शेयर कर चुकी हैं। ऐसे में लोग उनको खूब पसंद करते हैं। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेकर अपनी हॉट इमेज को खूब भुनाया है।

shibani dandekar hot के लिए इमेज परिणाम

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending