Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सलमान की मौजूदगी में सिद्धार्थ ने भोजपुरी का उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने लताड़ा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी अब रिलीज से महज कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में फिल्म के प्रचार के लिए अय्यारी की टीम ने बीते दिन सलमान खान के बिग बॉस-11 के सेट का दौरा किया था।

संबंधित इमेज

फिल्म में गुरु-शिष्य की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी यहां मेजबान सलमान खान के साथ नजर आए थे लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्र यहां एक नये विवाद फंस गए है। दरअसल यहां मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ से भोजपुरी में सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है के डायलॉग को कहा।

Neetu Chandra hot के लिए इमेज परिणाम

इसके बाद सिद्धार्थ ने जैसे-तैसे इस डायलॉग को बोल डाला लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया जिससे काफी विवाद हो गया। उन्होंने कहा था कि भोजपुरी बोलतो हुए उन्हें लैटरीन (शौच) जैसी फीलींग आई। इसके बाद बिहार की एक्ट्रेस नीत चंद्रा ने सिद्धार्थ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

sidharth malhotra के लिए इमेज परिणाम

उन्हें सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, सिद्धार्थ मल्होत्रा तुमने बहुत निराश किया. ऐसा शख्स जिसे बेस्ट लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, उसने ऐसी बात की. एक आउटसाइडर होने के बावजूद तुमने नाम कमाया, लेकिन तुमने इतने हल्के शब्दों का इस्तेमाल कैसे किया।

sidharth malhotra के लिए इमेज परिणाम

नेशनल टेलीविजन पर भोजपुरी की बेइज्जती की. शॉकिंग है! जमीन पर बैठकर भोजपुरी बोलने से तुम्हें लैटरीन (शौच) की फीलिंग आती है. तुम्हें शर्म आनी चाहिए।

nitu chandra hot के लिए इमेज परिणाम

इसके बाद सिद्धार्थ ने मौके की नजाकत को समझते हुए मॉफी मांग डाली। सिद्धार्थ ने भी एक ट्वीट करते हुए माफी मांगी. सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा, मैंने हाल में एक नई भाषा सीखने की कोशिश की, उस समय मैं एक टीवी शो पर था। अगर उस दौरान मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं. मैं आपको कहना चाहता हूं कि मेरा किसी का अपमान करने का मकसद नहीं था।

nitu chandra hot के लिए इमेज परिणाम

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending