Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गैंगस्टर अबू सलेम और मेहंदी हसन को उम्रकैद

Published

on

मुंबई,बिल्डर-प्रदीप-जैन,डॉन-अबू-सलेम,मेहंदी-हसन,टाडा,सुनील-जैन,भारत,अनीस-इब्राहिम

Loading

मुंबई | मुंबई की एक अदालत ने 1995 में स्थानीय बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के मामले में बुधवार को माफिया डॉन अबू सलेम और उसके पूर्व चालक मेहंदी हसन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक उज्वल निकम ने कहा कि इस मामले में सलेम पर विशेष टाडा अदालत ने दो लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

सलेम मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों का आरोपी है। वह पुर्तगाल में गिरफ्तार हुआ था और बाद में नवंबर 2005 में उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दिया गया था। विशेष टाडा न्यायाधीश जी.ए. सनप ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा, “हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है।” फैसला सुनाए जाने के बाद निकम ने पत्रकारों से कहा, “यह एक महत्वपूर्ण फैसला है और सलेम और दाऊद इब्राहिम कासकर को इससे तगड़ा झटका लगेगा, क्योंकि अब यह सिद्ध हो गया है कि भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए सलेम ने अनीस इब्राहिम कासकर के साथ आपराधिक साजिश रची थी।”

पुलिस के मुताबिक, जमीन विवाद के कारण सात मार्च, 1995 को प्रदीप जैन की उनके जुहू स्थित बंगले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके भाई सुनील जैन ने बताया कि तकरीबन चार बंदूकधारी युवकों ने प्रदीप पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। प्रदीप के शरीर में एक दर्जन से अधिक गोलियां लगी थीं। सुनील पर भी छह गोलियां चलाई गई थीं, जिनमें से दो गोलियां उनके शरीर में लगी थीं। लेकिन बाद में सुनील अपने भाई को किसी तरह गाड़ी में बैठाकर पास के अस्पताल ले गए, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में सलीम और हसन के साथ एक अन्य वयोवृद्ध सह आरोपी वी.के. झांब को पिछले सप्ताह विशेष टाडा अदालत ने दोषी पाया था। लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, क्योंकि उनकी सजा के समय को जेल के भीतर पूर्व में बिताए समय के साथ समायोजित कर दिया गया है।

इससे पहले निकम ने सलेम और हसन के लिए मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन बाद में उन्होंने उम्रकैद की सजा की मांग की। भारत और पुर्तगाल के बीच प्रत्यर्पण समझौते के कारण भारत सलेम को मौत की सजा नहीं दे सकता। सलेम के वकील सुदीप पासगोला ने कहा कि प्रत्यर्पण संधि के प्रावधानों के तहत दोषी (सलेम) पर दर्ज सभी नौ मामलों में उसे कुल 25 साल की सजा दी जा सकती है। अपराध की साजिश 1994 के अक्टूबर और नवंबर माह में दुबई में सलेम, हसन, फरार अभियुक्त अनीस इब्राहिम कासकर और शौकत मिस्त्री और नईम खान ने मिलकर रची थी। शौकत मिस्त्री और नईम खान मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी गवाह बन गए और अदालत को ठोस सबूत उपलब्ध कराए।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending