Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गुरुग्राम : करणी सेना के 18 समर्थक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Published

on

Loading

गुरुग्राम, 25 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज किए जाने को लेकर यहां हो रहे प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों की बस पर हुए हमले और हरियाणा रोडवेज के बस को क्षतिग्रस्त करने के मामले में श्री राजपूत करणी सेना के 18 गिरफ्तार लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह सभी लोग बुधवार को भोंडसी क्षेत्र में गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर तोड़फोड़ और स्कूल बस पर पथराव करने के आरोपी हैं। इन्होंने जिस स्कूल बस पर पत्थरों से हमला किया था, उसमें एक निजी स्कूल के कई बच्चे और शिक्षिकाएं सवार थीं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, जांच के दौरान, 18 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद की है। सभी आरोपियों को सोहना अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उपद्रवी भीड़ ने गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर तैनात हरियाणा पुलिस कर्मियों पर भी पथराव किया था जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

पुलिस ने इस संबंध में अब तक 31 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से गुरुवार को 18 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इससे पहले, पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने कहा, स्कूल बस पर हुए हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इससे काफी दुखी हैं। लेकिन, पुलिस ने समय पर पहुंच कर उचित कार्रवाई की।

संधू ने आगे कहा, अब हालात शांतिपूर्ण हैं, सभी सिनेमाघरों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है। अगर किसी व्यक्ति को गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, जो सिनेमाघर ‘पद्मावत’ दिखाना चाहते हैं, सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending