Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मिजोराम शांति की राह पर फल-फूल रहा है : राज्यपाल

Published

on

Loading

आइजोल, 26 जनवरी (आईएएनएस)| मिजोराम के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) निर्भय शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि शांति से संचालित राज्य विकास और आर्थिक समृद्धि के राह पर आगे बढ़ रहा है।

गणतंत्र दिवस पर असम राइफल्स मैदान पर तिरंगा फहराने के बाद शर्मा ने कहा,सरकार के अलावा, कानून लागू करने वाली एजेंसियों, सिविल सोसायटी, स्वैच्छिक संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों और धार्मिक संस्थानों जैसे चर्च और मीडिया के सामूहिक प्रयासों के कारण यह संभव हो पाया है कि मिजोरम देश के सबसे शांतिपूर्ण राज्यों में से एक बना है।

शर्मा ने कहा, शांति से संचालित राज्य विकास और आर्थिक समृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नई भूमि उपयोग नीति (एनएलयूपी) जैसे राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ने पिछले 6-7 वर्षों में राज्य के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में उल्लेखनीय विकास और परिवर्तनों को शुरू किया है।

राज्यपाल ने कहा, एनएलयूपी 14 जनवरी, 2011 को सफलतापूर्वक कार्यान्वित हुई। इस योजना ने राज्य के आर्थिक परिदृश्य को बदला है और मिजोराम एवं इसके किसानों के विकास को बढ़ावा दिया है।

शर्मा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान नए आर्थिक विकास कार्यक्रम के तहत 750 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

शर्मा ने कहा, उद्यमिता विकास योजनाओं पर जोर दिया गया है। राज्य के लोगों के उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान को राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल ने कहा कि 60 मेगावाट की तुइरियल हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना को पूरा कर लिया गया और पिछले साल 16 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन भी किया।

उन्होंने आइजोल शहर में एक त्वरित और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था प्रदान करने के लिए दोपहिया टैक्सी परमिट सिस्टम का भी विशेष रूप से उल्लेख किया।

Continue Reading

नेशनल

रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए जारी किया निर्देश, ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए निर्देश जारी कर कहा है कि रेल सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने पर केस दर्ज किया जाएगा। यानी अगर कोई शख्स ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाएगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रेल और रेल की पटरियों पर रील बनाते हैं। कई जगह ये भी देखा गया है कि रील बनाते-बनाते लोग चलती ट्रेन से घायल भी हुए हैं। युवाओं में खासकर यह क्रेज है कि वह रेलवे की पटरियों पर जाकर एक्शन रील बनाते हैं या फिर कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं, जैसेकि ट्रेन की पटरी पर पत्थर रख दिया या कोई सामान रख दिया। इस तरह की रील बनाने वाले लोग खुद के साथ-साथ रेल यात्रियों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं।

ऐसे में रेल पटरियों और चलती ट्रेनों में रील बनाने को लेकर सरकार सख्त रवैया अपना रही है। ऐसा करने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में अपने सभी जोन को निर्देश दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं या कोचों या रेल परिसरों में यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

Continue Reading

Trending