नेशनल
महाराष्ट्र में देशभक्ति के उल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस
मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में शुक्रवार को देशभक्ति की भावना और उल्लास के साथ 69वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। राज्यपाल सी.वी. राव ने यहां ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में आयोजित मुख्य आधिकारिक समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हरीभाऊ बागड़े, मुंबई के महापौर विश्वनाथ महादेश्वर, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ शिवसेना नेता मोनहर जोशी, न्यायपालिका के सदस्य, सशस्त्र बल, पुलिस, मुंबई में तैनात राजनयिक कोर के जनप्रतिनिधि और प्रमुख नागरिक शामिल थे।
राज्य की राजधानी के अलावा कई बड़े समारोह नागपुर, ठाणे, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर विभिन्न जिला मुख्यालयों, राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के प्रतिष्ठानों में आयोजित हुए।
राज्य भर में आयोजित विभिन्न सार्वजनिक, सरकारी, सामाजिक, निजी कार्यक्रमों में स्कूल कॉलेज के छात्रों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के विभिन्न तबके के लाखों लोग उत्साह के साथ शामिल हुए।
मुंबई में बहुप्रतीक्षित रंगारंग परेड में भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, राज्य रिजर्व पुलिस बल, बीएमसी सशस्त्र पुलिस, दंगा-रोधी पुलिस, बीएमसी महिला पुलिस, मुंबई रेलवे पुलिस, होमहार्ड, यातायात पुलिस, मुंबई फायर ब्रिगेड, राष्ट्रीय सेवा योजना, समुद्री कैडेट, स्काउट, गाइड और अन्य इकाइयों ने मार्च किया।
कार्यक्रम में विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाते हुए और मौजूदा विषयों पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा बेहतरीन झाकियां भी प्रदर्शित की गई।
भारतीय नौसेना, महाराष्ट्र आवासीय एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण, मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण, मुंबई मेट्रो, झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण, जलयुक्त शिवर अभियान, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम, सामाजिक न्याय विभाग और मैग्नेटिक महाराष्ट्र की तरफ से झांकियां प्रदर्शित की गई।
इसके अलावा, मुंबई और महाराष्ट्र में मुख्य विपक्षी दलों जैसे कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पार्टी मुख्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया।
मुंबई में स्थित तीन बड़े भारतीय रेलवे मुख्यालयों ने भी अपने रेलवे कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।
कोंकण रेलवे के सीएमडी संजय गुप्ता, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी.के.शर्मा और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए.के. गुप्ता ने भी अपने मुख्य कार्यालयों में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को उत्साह के साथ मनाया, जिसमें कई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
राज्यभर में राज्य और केंद्रीय सरकारी कार्यालयों व विभागों, उपक्रमों, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, आवासीय परिसरों और सामाजिक संगठनों ने अपने ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल18 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल17 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात