नेशनल
संगीत में प्रयोग जरूरी पर संस्कृति व मूल को नहीं भूलना चाहिए : शारदा सिन्हा
पटना, 26 जनवरी (आईएएनएस)| भोजपुरी, मैथिली, मगही, बज्जिका सहित आधा दर्जन से अधिक बोलियों और भाषाओं के लोकगीतों को लोकप्रिय बनाने वाली गायिका शारदा सिन्हा का मानना है कि संगीत में नए प्रयेाग जरूरी हैं, परंतु अपनी संस्कृति और मूल को नहीं भूलना चाहिए नहीं तो आने वाली पीढ़ी इन्हीं चीजों को असली समझ बैठेगी।
शारदा सिन्हा को इस वर्ष पद्मभूषण सम्मान के लिए चुना गया है। वह 1991 में पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं। ‘बिहार कोकिला’ के नाम से प्रसिद्घ लोक गायिका का कहना है कि उन्होंने कभी पुरस्कार के लिए गीत नहीं गाया। वह गीत गाती गईं और जो भी मिला उसे सहर्ष स्वीकार भी करती गईं। वह यह भी कहती हैं कि पुरस्कार मिलने से खुशी तो मिलती है परंतु जवाबदेही भी बढ़ जाती है।
‘बिहार गौरव’, ‘बिहार रत्न’ जैसे तमाम पुरस्कारों से सम्मानित शारदा सिन्हा ने आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में पद्मभूषण सम्मान को अपने प्रशंसकों और श्रोताओं को समर्पित करते हुए कहा, मैं इस पुरस्कार या सफलता का श्रेय सामूहिक रूप से देती हूं। मैंने मेहनत की है और इस माटी की खुशबू को फैलाया है। इस खुशबू को जिसने फैलाया है, उसमें मेरे चाहने वालों और श्रोताओं का बहुत बड़ा योगदान ृहै। उनका सम्मान इसी रूप में मुझे मिलता रहा है।
उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार को भी दिया जिनका साथ उन्हें हर वक्त मिला है।
संस्कार गीतों को आंगन की चारदीवारी से बाहर निकालकर आमजन तक लोकप्रिय बनाने वाली शारदा सिन्हा मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित बिहार के रोहतास जिले के शहीद ज्योति प्रकाश के जज्बे को भी सलाम करती हैं। ज्योति प्रकाश जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों को मारने के बाद स्वयं वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
भोजपुरी गीतो में फूहड़ता के संबंध में पूछे जाने पर लोकगीत साम्राज्ञी कहती हैं, मैंने फिल्मों में या भोजपुरी आदि भाषाओं के गीत गाते समय कभी भी सस्ती लोकप्रियता पाने का लोभ नहीं किया और इसीलिए उसके ‘कंटेंट’ से भी समझौता नहीं किया। कभी ऐसे समय आए तो या तो ऐसे अवसर खोने पड़े या फिर मैंने खुद उसमें बदलाव कर दिए।
चार दशकों से लोकप्रियता के शिखर पर रहने वाली लोक गायिका का कहना है कि आज लोग सस्ते और सहज उपलब्ध संगीत के चक्कर में फूहड़ गायन को पसंद करने लगे हैं, जो हमारे समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद घातक है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, नई पीढ़ी को तो यह ज्ञान ही नहीं है कि हमारी संगीत परम्परा कितनी उच्च कोटि की रही है। इस महान संगीत परम्परा से उन्हें अवगत कराना भी हमारा ही कर्तव्य है। अन्यथा वे आज के बाजारू संगीत को ही यथार्थ समझने लगेंगे। इतिहास ऐसे ही थोड़े बनता है।
खनकदार और कशिश भरी आवाज की मलिका किसी भी श्रोता को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इनकी खास तरह की आवाज है, जिसमें इतने सालों के बाद भी कोई बदलाव नहीं आया है।
श्रोताओं के लिए चार दशक से पसंदीदा बने रहने के कारणों के विषय में पूछे जाने पर बिहार कोकिला कहती हैं, लोगों को मेरी आवाज इसलिए भाती है क्योंकि मैं जो भी गाना गाती हूं उसमें पूरी तरह से डूब जाती हूं, उसमें जीने लगती हूं। वैसे यह श्रोताओं का विषय है कि उन्हें मेरे गीत क्यो पसंद हैं? हां, हजारों- लाखों श्रोताओं के इस प्यार का आभार है।
छठ गीत और भोजपुरी गीतों के लिए प्रसिद्घ शारदा सिन्हा यह भी मानती हैं कि सभी लोगों की अपनी-अपनी पसंद रहती है।
उन्होंने कहा, गीत में मौलिकता एक बड़ी चीज होती है। श्रोताओं के मन में यह धारणा तो जरूर है कि शारदा जी जो गाएंगी, वह सही गाएंगी। उन्होंने अगर गाया है तो मौलिक चीजों को गाया होगा।
उन्होंने बताया, मैंने भिखारी ठाुकर, विद्यापति, महेंद्र मिश्र और रघुवीर शरण के बटोहिया को गाया। इस तरह की चीजों से लोगों के मन में एक बात आती हैं कि मैंने अपनी संस्कृति को गाया है और आज भी इस पर अडिग हूं। मैंने अपनी गीतों में प्रारंभ से ही मूल को बरकरार रखा है।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल15 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल14 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया