नेशनल
नफरत के लिए समाज में कोई जगह नहीं : सतशिवम
तिरुवनंतपुरम, 26 जनवरी (आईएएनएस)| केरल के राज्यपाल पी.सतशिवम ने शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक व सांप्रदायिक नफरत और आतंकवाद के लिए किसी लोकतांत्रिक समाज में कोई जगह नहीं है।
सतशिवम ने सेंट्रल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह पर अपने संबोधन के दौरान यह बात कही। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों से राज्य की छवि को धूमिल करने वाले कार्यो से बचने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा, हमें उन क्षेत्रों के बारे में सोचने की जरूरत है, जहां सुधार की आवश्यकता है। हम अपने युवाओं की राजनीतिक व सांप्रदायिक लड़ाई का शिकार होने वाली प्रवृत्ति से अशांत हो जाते हैं।
सतशिवम ने कहा, इसमें कथित तौर पर कुछ लोगों का देश व इससे बाहर आतंकवादी संगठनों में भागीदारी करना ज्यादा निराशाजनक है।
राज्यपाल ने कहा, यह सच है कि हमारे संविधान ने हमें मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाएं दी हैं, जो किसी भी संकट से सुरक्षा करने में कारगर हैं, लेकिन हमारे सौहार्द्र को बिगाड़ने वाले कार्यो के खिलाफ हमें हमेशा निगरानी रखनी चाहिए।
सतशिवम ने कहा, हमें विश्वास है कि हम एकजुट होकर, अपने चरित्र, कठिन परिश्रम, भागीदारी व प्रतिबद्धता से मजबूत, समृद्धिशाली, ज्यादा ताकतवर भारत का निर्माण करेंगे।
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन व कई उच्च पदस्थ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।
विजयन के कैबिनेट सहयोगियों ने 13 जिला मुख्यालयों में सलामी ली। इसके अलावा राज्य भर के केंद्रीय, निजी संगठनों में भी तिरंगा फहराया गया।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पलक्कड़ के एक सीबीएसई स्कूल में तिरंगा फहराया, जबकि राज्य सरकार ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया था कि यह काम संस्था के प्रमुख या निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में शीर्ष भाजपा व आरएसएस के नेताओं ने भी भाग लिया।
हालांकि, सीबीएसई स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि सीबीएसई स्कूल प्रत्यक्ष तौर पर राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र के तहत नहीं आते हैं।
भागवत ने बीते साल स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सरकार की सहायता वाले एक स्कूल में तिरंगा फहरा कर विवाद पैदा कर दिया था।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल4 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात