Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केरल : पार्टी बैठक में माकपा नेता के बेटे के खिलाफ आरोपों पर चर्चा संभव

Published

on

Loading

कन्नूर (केरल), 26 जनवरी (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की कन्नूर जिला इकाई के सम्मेलन में शनिवार को पार्टी के राज्य सचिव कोदियेरी बालकृष्णन के बेटे द्वारा दुबई में की गई कथित धोखाधड़ी पर चर्चा होने की संभावना है।

कन्नूर जिला बालाकृष्णन व मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का गृह जनपद है। पार्टी के हालिया आंकड़ों के अनुसार, कन्नूर जिला देश में सबसे ज्यादा माकपा कार्यकर्ता बनाने की तरफ अग्रसर है।

एक मीडिया रपट में कोदियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनॉय बालाकृष्णन पर दुबई की एक कपनी से 13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसे लेकर केरल में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दुबई के प्रायोजक एचआईए अल मारजोकी के पांच जनवरी को तीन पृष्ठों के एक पत्र में कहा गया है कि कथित धोखाधड़ी के लिए बिनॉय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इस पत्र को मीडिया में सार्वजनिक किया गया है।

राज्य माकपा ने गुरुवार को बिनॉय द्वारा दुबई पुलिस व कानूनी अधिकारियों के पत्र प्रस्तुत करने बाद सभी आरोपों को खारिज कर दिया। इस पत्र में कहा गया है कि बिनॉय पर कोई मामला नहीं दर्ज है।

पार्टी ने कहा कि उनके खिलाफ बेबुनियाद खबर फैलाई जा रही है और यह सबसे नवीनतम है।

हालांकि, इन नए पत्रों से पार्टी इस मामले को दबा सकती है। लेकिन गलत कारणों से खबरों में रहने को लेकर राज्य पार्टी सचिव से चर्चा होनी तय है।

दूसरा मुद्दा पी.जयराजन का उभर सकता है। जयराजन पार्टी के मौजूदा जिला सचिव हैं। कन्नूर में उनके काफी समर्थक हैं। जयराजन को खुद का महिमामंडन करने को लेकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा नाराजगी जताने पर बालाकृष्णन ने उन्हें फटकार लगाई थी।

इसलिए बालाकृष्णन व विजयन से जयराजन नाराज दिख रहे हैं। ऐसे में जयराजन के समर्थक कथित वित्तीय धोखाधड़ी के मुद्दे को कैसे उठाते हैं, इस पर नजरें रहेंगी।

मीडिया से बातचीत में जयराजन ने शुक्रवार को कहा कि बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और इस दौरान आत्मविश्लेषण भी किया जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एयरपोर्ट पर बैग चेक होने के मामले में अब चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिकिया दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि एजेंसियां SOP का पालन कर रही हैं और उसी के तहत उद्धव के हेलिकॉप्टर की चेकिंग की जा रही है।

चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए समान नियम लागू हैं। इसलिए तलाशी की गई। चुनाव आयोग ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और आदर्श आचार संहिता के तहत की जाती है।

बता दें कि एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा अपना बैग चेक करने पर उद्धव भड़क गए हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब सोमवार को यवतमाल पहुंचे, तो उनके बैग की रूटीन चेकिंग की गई। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका बैग तो चेक किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के बैग क्यों नहीं चेक होते?

उद्धव ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग मेरा बैग तो चेक करो लेकि जब पीएम मोदी और दूसरे नेता तो उनका बैग चेक करने बजाय अपनी ‘पूंछ’ नहीं झुका लेना। जो भी जांच करनी है, बिना किसी दबाव के करनी चाहिए। उद्धव ने कहा कि जांच करने का तरीका सभी के लिए एक समान होना चाहिए, चाहे वह कोई भी नेता हो। उद्धव ने यह भी कहा कि वह इस वीडियो को जारी करेंगे और लोगों को बताएंगे कि जांच किस तरह होनी चाहिए।

Continue Reading

Trending