नेशनल
विपक्ष मेरा सामना करने से डरता है : ममता
कोलकाता, 2 फरवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य के विपक्षी नेताओं पर बरसते हुए राज्य सरकार के खिलाफ हमेशा ‘साजिश रचने’ का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता जो आरोप लगाते हैं उसका जवाब सुनने के लिए उनके सामने आने से या राज्य सरकार की प्रतिक्रिया सुनने से डरते हैं। ममता ने विधानसभा में कहा, मैंने हमेशा देखा है कि वे लोग हमेशा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ साजिश रचते रहते हैं, फर्जी अटकलें लगाते रहते हैं और राज्य विधानसभा में संदेह फैलाते रहते हैं। लेकिन, वे लोग इतने समझदार नहीं हैं कि हमारा जवाब सुन सकें क्योंकि वे लोग मेरा सामना नहीं कर सकते।
ममता बनर्जी ने कहा, वे लोग सरकार के जवाब को सुनने से डरते हैं। मैं यह पता लगाना चाहती हूं कि मेरे भाषण के वक्त वह कितनी बार सदन में उपस्थित रहते हैं। शायद एक या दो बार। यह पूरी तरह से सुनियोजित होता है।
ममता ने उनके भाषण के दौरान लगातार बाधा उत्पन्न करने वाले विपक्षी धड़े पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ‘विवाद उत्पन्न करने की घटिया रणनीति’ अपनाते हैं।
उन्होंने कहा, उनका उद्देश्य केवल टीवी पर आने का होता है। ऐसा लगता है कि अगर उन्हें टीवी पर नहीं दिखाया गया तो वे अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। यह घटिया रणनीति है। अगर मैं चाहूं तो मैं हर सेकेंड टेलीविजन न्यूज बना सकती हूं लेकिन यह मेरा उद्देश्य नहीं है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के अब्दुल मन्नान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह अपने विरोध के दौरान मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ‘अति उत्साही’ हो गए क्योंकि एक स्थानीय टीवी चैनल ने उन्हें बताया कि उनके (ममता के) सदन में भाषण का सीधा प्रसारण होने वाला है।
हालिया उपचुनाव, जिसमें कांग्रेस व माकपा की हार हुई है, का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टी नेताओं को आरोप लगाने के बजाए अपने परिणाम पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा, उन्हें जरा सा भी शर्म नहीं है। इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी वे लोग एक दिन भी अपना मुंह बंद नहीं रख सकते। मैं उन्हें लोगों के जनादेश को कम कर के नहीं आंकने की सलाह दूंगी। कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने हमें वोट दिया है। वे कैसे कह सकते हैं कि धांधली हुई थी? पर्यवेक्षक और केंद्रीय बल सभी मतदान केंद्रों पर थे। क्या यह सभी हमारे लोग थे?
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल20 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल19 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात