Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मप्र : धरने के तीसरे दिन यशवंत सिन्हा को मिला आप का साथ

Published

on

Loading

नरसिंहपुर, 3 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एनटीपीसी संयंत्र के लिए किए गए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को न्याय दिलाने के लिए धरना दे रहे 81 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा को तीसरे दिन शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) का साथ मिला।

भूमि अधिग्रहण के समय किए गए वादे पूरे न किए जाने पर आंदोलन करने वाले किसानों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए जाने के विरोध में सिन्हा गुरुवार से ही धरना पर बैठे हैं। वह सर्द रातें भी खुले आसमान के नीचे बिता रहे हैं। किसानों का मुद्दा उठाने के कारण उन्हें आप का समर्थन मिल गया है।

यशवंत सिन्हा एक फरवरी की दोपहर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। उन्होंने मांगें पूरी न होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया है। सिन्हा के धरने से जिला प्रशासन और सरकार भी चिंतित है।

आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने शनिवार को नरसिंहपुर पहुंचकर सिन्हा के धरने का समर्थन किया और ऐलान किया कि जब तक सिन्हा धरने पर रहेंगे, वह उनके साथ ही बैठेंगे।

प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने आरोप लगाया, प्रदेश में हर जगह किसानों की जमीन छीनी जा रही है और उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह सरकार महज चुनाव की भाषा समझती है। चुनाव के समय किसान अन्नदाता हो जाता है, लेकिन उसके बाद उसे भुला दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज से इस धरने में वह भी शामिल हो रहे हैं और जब तक किसानों की मांगें नहीं मान ली जातीं, तब तक वह पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा और किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी के साथ धरने पर बैठे रहेंगे।

अग्रवाल ने कहा कि रविवार यानी चार फरवरी को आम आदमी पार्टी किसानों की मांग के समर्थन में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।

सिन्हा प्रशासनिक अधिकारियों से किसी तरह की बात करने को तैयार नहीं हैं, वह जिलाधिकारी अभय वर्मा और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला से साफ कह चुके हैं कि किसानों पर एससी, एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले वापस लिए जाएं। सिन्हा के इस रुख से प्रशासन के साथ राज्य सरकार भी पशोपेश में है। बुजुर्ग नेता की सेहत को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि वह रात भी खुले में गुजार रहे हैं।

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में स्थापित होने वाले एनटीपीसी संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण किए जाने से लगभग 500 किसान प्रभावित हुए हैं। उनकी जायज मांगों और पूर्व में किए गए वादों को पूरा नहीं किए जाने पर किसानों ने आंदोलन किया। कथित तौर पर उसी दौरान एनटीपीसी के एक अधिकारी की शिकायत पर किसानों के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने कहा, संबंधित अधिकारी लगातार यही कह रहा है कि उसने कोई रिपोर्ट ही नहीं लिखाई। सवाल उठता है तो रिपोर्ट किसने और क्यों लिखी गई? यह पूरी तरह किसानों के दमन की कोशिश है, मगर ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending