नेशनल
चाय बगान श्रमिकों की मजदूरी में अल्प बढ़ोतरी का विरोध
कोलकाता, 5 फरवरी (आईएएनएस)| बंगाल में चाय बगान मजदूरों ने सरकार द्वारा उनकी मजदूरी में की गई ‘अंतरिम वृद्धि’ को स्वीकार करने से मना कर दिया है।
मजदूर यूनियन के एक नेता ने सोमवार को बताया कि सरकार ने चाय बगान श्रमिकों की दैनिक मजदूरी में 17.50 रुपये बढ़ाकर एक जनवरी 2018 से 150 रुपये कर दी है जो उन्हें स्वीकार नहीं है।
प्रदेश के श्रम मंत्री मलय घटक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, हमने राज्य में एक जनवरी से अंतरिम उपाय के तौर पर चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में 17.50 रुपये की बढ़ोतरी का आग्रह किया है।
मजदूर यूनियन का कहना है कि सरकार के साथ तीन साल का पिछला समझौता 31 मार्च 2017 को ही समाप्त हो गया है तो फिर सरकार को नई दर एक अप्रैल 2017 से लागू करनी चाहिए। और, इतनी कम बढ़ोतरी भी मंजूर नहीं है।
चाय बगान मजदूर संघों के संगठन ज्वाइंट फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन्स के संयोजक व सीटू के महासचिव (चाय उद्योग) जियाउल आलम ने आईएएनएस से कहा, हम न्यूनतम मजदूरी में अत्यल्प बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं। अंतिम समझौता 31 मार्च 2017 को समाप्त हो गया था तो सरकार को इसे एक अप्रैल 2017 से ही लागू करना चाहिए।
ऑफ़बीट
मां अपने अवैध संबंधो के कारण अपने बच्चों को गर्म चिमटे से दागा
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति को घर से निकाल दिया और पुरुष मित्र के साथ रहने लगी. दोनों के रिलेशन को लेकर जब बच्चों ने विरोध किया तो महिला ने दोनों मासूमों के साथ हैवानियत की. महिला के कहने पर उसके पुरुष मित्र ने बच्चों को गर्म चिमटे से दागा. पुलिस ने मां और उसके पुरुष मित्र को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला?
भुवनेश्वर के मैत्री विहार थाना अंतर्गत महावीर इलाके से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई। महिला के प्रेमी ने दो बच्चों को तीन दिनों तक गर्म चिमटे से प्रताड़ित किया और उनके शरीर के कई हिस्सों पर चिमटे से दागा। यह दरिंदगी बच्चों की मां सुमित्रा महापात्र और उसके प्रेमी गुड्डू नायक ने मिलकर की।
सूचना के मुताबिक, सुमित्रा के 11 साल के बेटे और 15 साल की बेटी ने उसके अवैध संबंध का विरोध किया था, जिसके कारण सुमित्रा के प्रेमी गुड्डू ने उन्हें यह सजा दी। मां और उसके प्रेमी गुड्डू नायक ने मिलकर बेकसूर बच्चों को बंद कमरे में बंद रखा और उन्हें यातनाएं दीं।
बच्चों के पिता प्रसन्न महापात्र 7 महीने से शहर के बाहर रह रहा था, जिसका मौका उठाकर आरोपी प्रेमी गुड्डू नायक महिला के घर आया करता था। बच्चों ने जब इस कृत्य का विरोध किया तब प्यार में अंधी कलयुगी मां और उसके प्रेमी ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।
बच्चों ने किसी तरह अपने पिता प्रसन्न महापात्र से संपर्क किया और उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी पाकर प्रसन्न भुवनेश्वर लौटा और पुलिस में अपनी पत्नी सुमित्रा और गुड्डू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने पर मैत्री विहार पुलिस ने मां को तुरंत हिरासत में ले लिया और कई जगहों पर खोजबीन के बाद आरोपी गुड्डू नायक को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गुड्डू ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गुडू नायक के रूप में हुई है, जो बच्चों की मां का प्रेमी है. दोनों बच्चों को एक बंद कमरे में रखा गया था. गुप्त सूचना के बाद मैत्री विहार पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बचाया. पुलिस ने छापेमारी कर गुडू नायक को गिरफ्तार कर लिया.
-
नेशनल21 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल20 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात