नेशनल
पर्यावरण के लिहाज से ई-वाहन ज्यादा महत्वपूर्ण : योगी
लखनऊ , 5 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि इलेक्ट्रिक-वाहन पर्यावरण की दृष्टि से काफी अहम हैं। इनके चलन से पर्यावरण काफी सुधरेगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने गोमतीनगर स्थित एक होटल में आयोजित एक निजी कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन के लांचिंग समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 2015 में भारत सरकार ने फेम इंडिया के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने की योजना बनाई थी। ऐसी स्थिति में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का आवागमन धीरे-धीरे तेज होगा। आने वाले समय में डीजल, पेट्रोल एक सीमा के बाद समाप्त हो जाएगा, ऐसी दशा में हम सबको बेहतर तैयारी करने की जरूत है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जयप्रताप सिंह, महेंद्र सिंह और गोपाल टंडन भी उपस्थित थे।
योगी ने कहा कि देश में इस वर्ष 60 से 70 लाख इलेक्ट्रिक वाहन उतारे जाने की संभावना है। दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन चलन में आने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम होना स्वाभाविक है।
उन्होंने बताया, सरकार 21 व 22 फरवरी को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में ई-वाहन पर भी पूरा फोकस करेगी। तकनीक की दृष्टि से इसमें अभी और सुधार की जरूरत है। इसी दृष्टि से अभी ई-वाहन का प्रचलन चुनौतीपूर्ण है। इस अभियान के अंतर्गत आगरा-दिल्ली के लिए जगह उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनायी जा रही है। साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 40 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ई-वाहन के प्रचलन में आने से स्मॉग के खतरे से निपटने में मदद मिलेगी। स्मॉग का खतरा प्रदूषण में अधिक रहता है। इसी दृष्टि से दिल्ली में बचाव के लिए ऑड-इवन शुरू किया गया, जबकि इस सबसे बेहतर ई-वाहन के इस्तेमाल से प्रदूषण से ज्यादा बचाव हो सकता है। ई-वाहन की लांचिंग और इस्तेमाल के बाद कच्चे तेल के दाम गिरेंगे।
उन्होंने कहा कि ई-वाहन के दाम नियंत्रित करने की आवश्यकता होगी और इसका भविष्य बहुत अच्छा है।
ऑफ़बीट
मां अपने अवैध संबंधो के कारण अपने बच्चों को गर्म चिमटे से दागा
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति को घर से निकाल दिया और पुरुष मित्र के साथ रहने लगी. दोनों के रिलेशन को लेकर जब बच्चों ने विरोध किया तो महिला ने दोनों मासूमों के साथ हैवानियत की. महिला के कहने पर उसके पुरुष मित्र ने बच्चों को गर्म चिमटे से दागा. पुलिस ने मां और उसके पुरुष मित्र को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला?
भुवनेश्वर के मैत्री विहार थाना अंतर्गत महावीर इलाके से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई। महिला के प्रेमी ने दो बच्चों को तीन दिनों तक गर्म चिमटे से प्रताड़ित किया और उनके शरीर के कई हिस्सों पर चिमटे से दागा। यह दरिंदगी बच्चों की मां सुमित्रा महापात्र और उसके प्रेमी गुड्डू नायक ने मिलकर की।
सूचना के मुताबिक, सुमित्रा के 11 साल के बेटे और 15 साल की बेटी ने उसके अवैध संबंध का विरोध किया था, जिसके कारण सुमित्रा के प्रेमी गुड्डू ने उन्हें यह सजा दी। मां और उसके प्रेमी गुड्डू नायक ने मिलकर बेकसूर बच्चों को बंद कमरे में बंद रखा और उन्हें यातनाएं दीं।
बच्चों के पिता प्रसन्न महापात्र 7 महीने से शहर के बाहर रह रहा था, जिसका मौका उठाकर आरोपी प्रेमी गुड्डू नायक महिला के घर आया करता था। बच्चों ने जब इस कृत्य का विरोध किया तब प्यार में अंधी कलयुगी मां और उसके प्रेमी ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।
बच्चों ने किसी तरह अपने पिता प्रसन्न महापात्र से संपर्क किया और उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी पाकर प्रसन्न भुवनेश्वर लौटा और पुलिस में अपनी पत्नी सुमित्रा और गुड्डू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने पर मैत्री विहार पुलिस ने मां को तुरंत हिरासत में ले लिया और कई जगहों पर खोजबीन के बाद आरोपी गुड्डू नायक को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गुड्डू ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गुडू नायक के रूप में हुई है, जो बच्चों की मां का प्रेमी है. दोनों बच्चों को एक बंद कमरे में रखा गया था. गुप्त सूचना के बाद मैत्री विहार पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बचाया. पुलिस ने छापेमारी कर गुडू नायक को गिरफ्तार कर लिया.
-
नेशनल22 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल20 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर