Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

भरी महफिल में क्यों शर्मिंदा हुईं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, इन PHOTOS में छिपी है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री के ‌लिए जोरों-शोरों के साथ तैयारियां कर ली हैं। करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘धड़क’ में जहां वो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी। तो वहीँ हाल ही में उन्हें मां श्रीदेवी के साथ लैक्मे फैशन वीक में भी नजर आईं  थीं।

jhanvi kapoor and sridevi spotted at lakme fashion week 2018इस इवेंट में जाह्नवी और मां श्रीदेवी दोनों ही डिजाइनर अनामिका खन्ना की ड्रेस में नजर आईं। श्रीदेवी ने ग्रे कलर की साड़ी के साथ जैकेट डाला हुआ था। वहीं जाह्नवी ग्रे कलर के जंप सूट में काफी सुन्दर लग रही थीं। श्रीदेवी शुरू से ही अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। और अब जाह्नवी भी उनके नक्‍शे-कदम पर चल रही हैं।

nullयूं तो इस इवेंट में माँ-बेटी दोनों ही लाइमलाइट का हिस्सा रही पर वहीँ जाह्नवी को अपनी ड्रेस की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जी हां दरअसल, जाह्नवी ने जो ड्रेस पहनी थी उसका गला काफी ब्रॉड था। इसलिए उन्हें अपनी ड्रेस को बार-बार एडजस्ट करना पड़ रहा था। जाह्नवी जब तक तक ईवेंट में रहीं, अपनी ड्रेस को ठीक करती रहीं।

null

Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending