Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

शीतकालीन ओलंपिक : उ. कोरिया का अमेरिकी अधिकारियों संग बैठक से इनकार

Published

on

Loading

प्योंगयांग, 8 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने गुरुवार को आगामी प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान अमेरिका के साथ किसी आधिकारिक बैठक की संभावना से इनकार कर दिया है।

ये खेल दक्षिण कोरिया में शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्योंगयांग के सरकारी समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन ने विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया कभी भी अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए गिड़गिड़ाता नहीं है और खेलों के दौरान अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने का उसका कोई इरादा नहीं है।

अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति माइक पेंस की उस टिप्पणी को हास्यास्पद बताया, जिसमें उन्होंने दोनों पक्षों के बीच बैठक होने की संभावना जताई थी।

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल की दक्षिण कोरिया की यात्रा पूरी तरह से ओलंपिक खेलों के मद्देनजर है और यह राजनीति से प्रेरित नहीं है।

उत्तर कोरिया शुक्रवार को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में 22 सदस्यीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है।

इस प्रतिनिधिमंडल में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की छोटी बहन किम यो जोंग और उसके शीर्ष नेता किम जोंग-नाम भी शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह में पेंस भी शिरकत करेंगे।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मंगलवार को बांग्लादेश के हिंदू संगठन सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों द्वारा चिन्मय कृष्ण दास के नेतृत्व में ही आंदोलन किया जा रहा है। बाद में अदालत ने भी चिन्मय कृष्ण दास की जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की।

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि हिंदुओं पर हमला करने वाले बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि हिंदुओं के लिए सुरक्षा का अधिकार मांगने वाले हिंदू नेताओं को जेल में ठूंसा जा रहा है। वहीं बांग्लादेश सरकार ने विदेश मंत्रालय के बयान पर नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि यह उनका आंतरिक मामला है और भारत के टिप्पणी करने से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ सकती है।

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर आंसू गैस के गोले दागे गए और लाठीचार्ज भी किया गया, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चंदन कुमार धर प्रकाश चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी, जिन्हें चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश के चटगांव स्थित इस्कॉन पुंडरीक धाम के प्रमुख भी हैं। चिन्मय कृष्ण दास को बीते सोमवार को शाम 4:30 बजे हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) द्वारा हिरासत में लिया गया था।

मंगलवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चटगांव के छठे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम के समक्ष पेश किया गया। हालांकि, उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन पर देशद्रोह का आरोप लगा है।

 

Continue Reading

Trending