Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

इस एक्ट्रेस की नथनी देखकर कोई भी गोली मार दे!

Published

on

Loading

अभिनेत्री मौनी रॉय एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्म गोल्ड के साथ बॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं।

 

love-less-ness❤️

A post shared by mon (@imouniroy) on

इस फिल्म को लेकर वह बेहद उत्साहित है। नागिन के नाम से मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय आजकल अपने हुस्न के चलते चर्चा में बनी हुई है।


दरअसल वह छोटे पर्दे की सबसे बड़ी एक्टेस मानी जाती है और अब बॉलीवुड में भी अपना कदम जमाने को तैयार है। वह अपने लुक के लिए हमेशा चर्चा में बनी हुई रहती है।

summerwine . . . . . In @kovetonline styled by @ankiitaapatel

A post shared by mon (@imouniroy) on

मौनी अपने पहनावे के लिए सुर्खियों में बनी रहती है।

mouni roy hot के लिए इमेज परिणाम

उनके ड्रैसिंग स्टाइल को देखकर लोग खूब पसंद करते हैं। हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोस शेयर कर सनसनी फैला डाली है।

संबंधित इमेज

उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोस डाली है जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही है।

mouni roy hot के लिए इमेज परिणाम

उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी पहन रखी है जो उनकी खूबसूरती को लगाातार बढ़ा रही है।

mouni roy hot के लिए इमेज परिणाम

उन्होंने नाक में नथ पहन रखी है जो शायद फैंस भी देखकर काफी रोमांचित हो उठे हैं। इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में उन्होने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुआ है। कुल मिलाकर उनकी फोटो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस भी इन फोटोस को लेकर काफी रोमांचित है।

उत्तर प्रदेश

डेकोरेटिव लाइट्स से महाकुंभ बनेगा भव्यता का प्रतीक

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का जाल बिछाया जा रहा है। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।

प्रमुख मार्गों पर अनूठी रोशनी का जादू

अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी की।मंशा के अनुरूप महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए विद्युत विभाग बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है। मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।

8 करोड़ की भव्य परियोजना

अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी।

विद्युत विभाग का अभिनव प्रयास

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुंभ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।

Continue Reading

Trending