Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

एफएमएससीआई ऑटो एक्पो में सोमवार को मनाएगी महिला दिवस

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| एफएमएससीआई नोएडा में जारी ऑटो एक्सपो में सोमवार को महिला दिवस के रूप में बनाएगी।

इस दौरान अपने नेशनल मोटरसाइकिल चैम्पियन ऐश्वर्या पिसे, एलजीबी फॉर्मूला 4 रेसर स्नेहा शर्मा और बानी यादव को सम्मानित किया जाएगा और पवेलियन में 20 महिलाएं अपनी कहानियां साझा करेंगी। भारत में मोटरस्पोर्ट्स की संस्था एफएमएससीआई ने पहली बार प्रसिद्ध ऑटो एक्सपो में अपना पवेलियन बनाया है और वह इसमें रेसिंग कार, बाइक्स और कार्ट्स को दिखाएगी। इसने साथ ही प्रशंसकों के लिए एक अलग से सेक्शन बनाया है जिसमें ट्रॉफी, हेलमेट और देश द्वारा जीती गईं चैम्पियनशिप के बारे में दर्शाया गया है।

एफएमएससीआई के अध्यक्ष अकबर इब्राहिम ने कहा, भारत में मोटरस्पोर्ट्स काफी बड़ा बना गया है। एफएमएससीआई के अंतर्गत रेस, रैली, मोटर क्रॉस और कई तरह के खेल से जुड़ी स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। यह प्रशंसकों के लिए खेल को करीब से देखने का मौका देती है।

एपीआरसी चैम्पियन गौरव गिल, ब्लांकपेन जीटी सीरीज एशिया रेसर आदित्य पटेल ने पहले ही ऑटो एक्सपो में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है।

यहां 500 स्कवायर मीटर का हॉल बनाया है जिसमें जेके मोटरस्पोर्ट्स की एक सीट वाली कार है साथ ही एफएलजीबी की भी एक सीट वाली कार रखी गई है। बाइक सेक्शन में रेसिंग सुपरबाइक, टीपीएस आरटीआर 300 एफएक्स (ग्रुप-ए) सुपरक्रॉस बाइक, द टीवीएस आरटीआर 165 (ग्रुप-बी), होंडा सीबीआर 150 आर और सुजुकी जिक्सर कप रखी गई है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending