IANS News
कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी, जम्मू में बारिश
जम्मू/श्रीनगर, 12 फरवरी (आईएएनएस)| घाटी में सोमवार को मध्यम से भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने जम्मू एवं कश्मीर में दो महीने से जारी शुष्क मौसम के दौर को खत्म कर दिया।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार तक बर्फबारी और बारिश के जारी रहने की संभावना है।
जम्मू एवं श्रीनगर राजमार्ग के बनिहाल सेक्टर में भारी बर्फबारी से सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
कश्मीर घाटी के लोग बर्फबारी से काफी खुश हैं क्योंकि बर्फबारी से ही पहाड़ों के बारहमासी जलाशय भरते हैं।
अधिकारियों ने घाटी के विभिन्न जिलों में आपात स्थितियों के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं।
आसमान पर बादल छाने के कारण समूचे राज्य के न्यूनतम तापमान में भी काफी सुधार हुआ है।
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य रहा। वहीं पहलगाम और गुलमर्ग में तापमान क्रमश: शून्य से 0.1 डिग्री नीचे और शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज हुआ।
राज्य में कारगिल कस्बा सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। लेह में तापमान शून्य से 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।
जम्मू शहर में तापमान 10.5 डिग्री, कटरा में 7.6 डिग्री, बटोटे में 1.3 डिग्री, बनिहाल में 0.2 डिग्री, भदरवाह में 0.4 डिग्री और उधमपुर में तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल6 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल5 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी