IANS News
भारत का वन क्षेत्र बढ़ा : रपट
नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)
| भारत में जनसंख्या और पशुधन की आबादी के दबाव के बावजूद वर्ष 2015 और 2017 के दौरान वन क्षेत्र 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,778 वर्ग किलोमीटर दर्ज किया गया है। यह जानकारी सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी एक रपट से मिली है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन की ओर से जारी भारत राज्य वन रपट 2017 के अनुसार, वन क्षेत्र के मामले में भारत का दर्जा दुनिया में 10वें स्थान पर है और सालाना वन क्षेत्र में बढ़ोतरी के मामले में भारत आठवें स्थान पर है।
इस द्विवार्षिक रपट के मुताबिक, देश में कुल वन क्षेत्र 7,08,273 वर्ग किलोमीटर है, जो भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 21.54 फीसदी हिस्सा है। देश में वृक्षों की आबादी वाला क्षेत्र 93,815 वर्ग किलोमीटर है, जो कुल भौगोलिक क्षेत्र का 2.85 फीसदी है।
मंत्री ने कहा कि यह अच्छी खबर है कि दुनिया में घटते वन क्षेत्र के विपरीत यहां वन क्षेत्र में बढ़ोतरी हो रही है।
उन्होंने कहा, वैश्विक प्रवृत्ति में कमी आ रही है, जबकि भारत में वन भूमि में बढ़ोतरी हो रही है। अच्छी बात यह है कि विश्व रैंकिंग में भारत से आगे रहने वाले नौ देशों में वन क्षेत्र के अनुपात में आबादी का घनत्व लगभग 150 है, जबकि भारत में यह 350 है। इसका मतलब यह है कि जनसंख्या और पशुधन आबादी के दबाव के बावजूद वन परिरक्षण व विस्तार के मामले में हमारा कार्य बेहतर है।
रपट के मुताबिक, देश में 2015 से करीब 1.3 अरब लोगों ने 1,243 वर्ग किलोमीटर में पेड़ लगाए हैं।
आंध्र प्रदेश कुल वन क्षेत्र व वृक्ष क्षेत्र में 2,141 वर्ग किलोमीटर के विस्तार के साथ देश में अव्वल स्थान पर है, उसके बाद कर्नाटक (1,101 वर्ग किलोमीटर) और केरल (1,043 वर्ग किलोमीटर) का स्थान है।
अत्यंत घने वन का क्षेत्र 2015 में 88,633 वर्ग किलोमीटर था, जो 2017 में बढ़कर 98,158 वर्ग किलोमीटर हो गया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल8 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल6 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर